i Phone – एप्पल दिल्ली और मुंबई में और शुरू करेगी तीन नए स्टोर
दो स्टोर से एक माह में ही बम्पर कमाई

Apple Store –
Apple Three New Stores In India-
♦Metro City media-
New Dehli-प्रीमियम क्वालिटी के महंगे आई फोन बनाने वाली कंपनी एप्पल भारत मे अपने और तीन ने स्टोर खोलेगी। ये स्टोर कही और नही दिल्ली और मुम्बई में ही खुलेंगे। भारत स्मार्टफोन का एक बड़ा बाजार है इसलिए कंपनी भारत में 3 नए एप्पल स्टोर खोलने की प्लानिंग में हैं। कंपनी ने अप्रैल में महीने के तीसरे सप्ताह में भारत में दो स्टोर खोले थे। एप्प्ल ने भारत में पहला ऑफिशियल स्टोर मुंबई में खोला था और दो दिन बाद दिल्ली में दूसरा स्टोर ओपन किया था। कंपनी को इन दोनों स्टोर से पहले ही महीने में बम्पर कमाई हुई है। रिपोर्ट के अनुसार दोनों स्टोर से एक ही महीने में करीब 25-25 करोड़ रुपये का मुनाफा कंपनी को हुआ है। कंपनी की यह कमाई भारत के किसी भी इलेक्ट्रॉनिक रिटेल स्टोर से कई गुना अधिक है। भारत में एप्पल स्टोर खोलने निर्णय कंपनी के लिए फायदे का सौदा साबित हो चुका है। इस वजह से कम्पनी ने तीन नए स्टोर ओपन करने की तैयारी की है। कंपनी दिल्ली और मुंबई में ही ये तीनों एप्पल स्टोर्स शुरू करेगी। ये तीन स्टोर खुलने के बाद भारत मे एप्पल स्टोर की संख्या पांच हो जाएगी।
एप्पल ने अगले चार सालों में दुनिया भर के अलग अलग देशों में करीब 53 नए स्टोर्स खोलने का फैसला लिया है जिसमे तीन स्टोर भारत के मुम्बई और दिल्ली शहर में ही खोले जाएंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में खुलने वाले तीनों एप्पल स्टोर्स में अगला एप्पल स्टोर मुंबई के बोरीवली में साल 2025 में खुलेगा। इसके बाद 2026 में दिल्ली के डी एल एफ मॉल में चौथा एप्पल स्टोर ओपन होगा। भारत का दूसरा सबसे बड़ा एप्पल स्टोर होगा। पांचवा एप्पल स्टोर 2027 में मुंबई के वर्ली में खुलेगा। एप्पल 2025 से लेकर 2027 तक हर साल भारत में एक नया एप्पल स्टोर ओपन करेगी।
कंपनी ने गत अप्रैल महीने में एप्पल ने भारत में दो फिजिकल स्टोर ओपन किए थे। 19 अप्रैल को मुंबई में स्टोर ओपन हुआ था जबकि दो दिन बाद दिल्ली में स्टोर ओपन किया गया था। दोनों एप्पल स्टोर को कंपनी के सीईओ टिम कुक ने ओपन किया था। मुंबई का एप्पल स्टोर Apple BKC नाम से जाना जाता है जो कि जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में है। दिल्ली का स्टोर सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में है। Apple के वर्तमान में 26 देशों में 520 से अधिक स्टोर हैं, जिनमें से लगभग आधे अमेरिका में स्थित हैं।
वर्तमान समय में टिम कुक ही Apple कंपनी के CEO है और मालिक है। US सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के आधार पर टिम कुक Apple के सबसे बड़े शेयरहोल्डर है। कंपनी ने अभी भारत में आईफोन-14 की कीमत 980 डॉलर यानी करीब 80 हजार रुपये रखी है। कंपनी का सबसे सस्ता आईफोन-14 कनाडा में मिल रहा है। वहां इसकी कीमत 795 डॉलर है जो भारतीय करेंसी के हिसाब से 65 हजार रुपये है। अमेरिका में इसकी कीमत 799 डॉलर, जापान में 828 डॉलर, चीन में 843 डॉलर और कोरिया में 868 डॉलर है।
Apple की सफलता एक रणनीतिक दृष्टि में निहित है जो मोबाइल उपकरणों और पहनने योग्य उपकरणों को शामिल करने के लिए सरल डेस्कटॉप कंप्यूटिंग से आगे निकल गई है। प्रदर्शन और डिज़ाइन दोनों ही Apple ब्रांड और इसकी निरंतर सफलता के प्रमुख चालक हैं।
Apple दुनिया की सबसे प्रभावशाली कंपनियों में से एक है। अभिनव डिजाइन सिद्धांतों के आधार पर उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों को बनाकर और बेचकर ब्रांड ने एक मजबूत और वफादार ग्राहक आधार प्राप्त किया है।
इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि Apple लाइफस्टाइल ब्रांड का एक और बेहतरीन उदाहरण है । Apple एक ऐसी कंपनी है जो किसी उत्पाद को डिजाइन करते समय मुख्य लक्ष्य के रूप में उपयोग में आसानी के लिए जानी जाती है। और जैसे-जैसे तकनीक आगे बढ़ती जा रही है, Apple अभी भी एक ऐसा उत्पाद बनाने में सफल है ।
Apple iPhone 15 Ultra कंपनी का अब तक का सबसे महंगा आईफोन है. इसकी कीमत 1,099 डॉलर है. भारत में इसकी कीमत और भी ज्यादा रह सकती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ये iPhones के Pro Max वैरिएंट्स को रिप्लेस कर सकता है । Apple वर्ल्ड की सबसे मूल्यवान कंपनी है। Apple की ब्रांड पोजिशनिंग डिजाइन और ग्राहक अनुभव पर आधारित है जो Apple को प्रतिस्पर्धियों से आगे रहने की अनुमति देती हैं। एप्पल अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है जो उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, और ऑनलाइन सेवा उत्पादों की रचना, विकास और बिक्री करती है ।