जुलाई में लांच होगी हुंडई मोटर्स की नई कार “Hyundai Exter SUV”
6 एयर बैग के साथ पांच वेरिएंट में होगी उपलब्ध

Auto Expo- Hyundai Motor India Upcoming New Car “Hyundai Exter SUV”
♦Metro City Media-
Hyundai Motor India भारतीय बाजार में अगले माह जुलाई में अपनी नई कार “Hyundai Exter SUV “लांच करेगी। External कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल में यह कार पेश की जा रही है। कंपनी ने मात्र 11 हजार रुपये की टोकन राशि पर Hyundai Exter की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने इस मॉडल में सब-4-मीटर एसयूवी सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड – 6 एयरबैग दिए हैं। यह कार अगले माह जुलाई में लॉन्च होगी।
“Hyundai Exter” की कीमत की बात की जाए तो भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये होगी। लॉन्च होने पर यह देश भर में Tata Punch, Maruti Suzuki Fronx और अन्य को टक्कर देगी।
Hyundai Exter SUV पांच वेरिएंट्स EX, S, SX, SX(O) और SX(O) Connect में आएगी। लीक फोटो में बॉक्सी प्रोपोर्शन और एच-आकार के एलईडी डीआरएल के साथ एक स्प्लिट हेडलैम्प सेट-अप के साथ पैरामीट्रिक डिजाइन है। सब-फोर-मीटर के साइड प्रोफाइल में मोटी क्लैडिंग, ड्यूल-टोन एलॉय व्हील और रूफ रेल्स के साथ फ्लेयर्ड व्हील आर्च हैं। रियर में अपराइट टेलगेट, टेल लैंप और एच आकार की एलईडी लाइटिंग दी गई है।
Hyundai Exter का इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो Hyundai Exter में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिसमें एक 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन और एक 1.2-लीटर बाय-फ्यूल कप्पा पेट्रोल CNG इंजन शामिल है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एएमटी यूनिट दी गई है।
Hyundai Exter के सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी में Hyundai Exter सब-4-मीटर SUV स्टैंडर्ड के तौर पर 6 एयरबैग से लैस है । Exter में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और HAC समेत 40 सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स में 3-प्वाइंट सीट बेल्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर, कीलेस एंट्री, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, ईएसएस और बर्गलर अलार्म शामिल हैं। कार का आकर्षण और आंतरिक सीटिंग जबरदस्त है।ग्राहकों को यह कार बहुत पसंद आने वाली है।