भाजपा ने बटकाखापा मंडल के बूथ अध्यक्ष को बनाया प्रदेश के भारिया जन जाति विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष
युवा आयोग में डॉ निशांत खरे और सफाई कर्मचारी आयोग में प्रताप करोसिया अध्यक्ष


भोपाल मध्यप्रदेश –
मध्यप्रदेश सरकार ने छिन्दवाड़ा जिले के भारिया जन जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पद पर दिनेश अंगारिया की नियुक्ति की है दिनेश अंगारिया छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के बटकाखापा मंडल के खिरकीघाट बूथ के अध्यक्ष है एक बूथ अध्यक्ष को भाजपा ने प्राधिकरण के अध्यक्ष बनाकर नया संदेश दिया है कि पार्टी नेताओं की नही कार्यकर्ताओ की है खास बात यह है कि भारिया जन जाति विकास प्राधिकरण केंद्र सरकार की अधिसूचना पर गठित आयोग है जिसके संचालन का दायित्व राज्य सरकार को दिया गया है
जिले के आदिवासी विकास खंड तामिया के पातालकोट में बड़ी आबादी भारिया जन जाति की है पातालकोट के 12 गांवो में केवल भारिया जम जाति का ही निवास है केंद्र सरकार ने भारिया जनजाति को विशेष अनुसूचित जाति घोषित किया है वर्षो से केंद्र सरकार भारिया उत्थान के लिए बजट दे रही है केंद्र सरकार ने पातालकोट को भी विशेष अनुसूचित क्षेत्र अधिसूचित किया है छिन्दवाड़ा में भारिया जनजाति केवल तामिया पातालकोट में ही नही जुन्नारदेव ,अमरवाड़ा ,हर्रई ,बिछुआ ,सौसर ,मोहखेड़ और पांढुर्ना ब्लाक में भी है प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना योजना लागू होने के पहले से ही भारिया महिलाओं को पोषण भत्ता के नाम पर एक हजार रुपया महीना देते है जिले की करीब 28 हजार भारिया महिलाओं को यह राशि हर माह उनके बैंक खाते में दी जाती है दिनेश अंगारिया से पहले तामिया की उर्मिला भारती प्राधिकरण की अध्यक्ष रही है अब प्रधिकरण का कार्य क्षेत्र पूरा मध्यप्रदेश है

इंदौर के डॉ निशांत खरे युवा आयोग के अध्यक्ष ..
प्रदेश सरकार ने इंदौर के डॉ निशांत खरे को प्रदेश के युवा आयोग का अध्यक्ष बनाया है डा. निशांत खरे का नाम इंदौर नगर निगम महापौर उम्मीदवार के लिए भी आया था कोरोना महामारी के समय डा. खरे ने शासन-प्रशासन के बीच समन्वयक की भूमिका निभाई थी उस समय उन्हें राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति में सलाहकार के रूप में भी नियुक्त किया गया था इसके बाद वे भाजपा के प्रतिपुष्टि विभाग में प्रदेश सहसंयोजक बनाए गए थे

प्रताप करोसिया राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ..
प्रदेश सरकार ने इंदौर के ही प्रताप सिंह करोसिया को राज्य कर्मचारी आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है प्रताप सिंह करोसिया मध्यप्रदेश में वाल्मीकि समाज के नेता है भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं। साथ ही इंदौर नगर निगम में सफाई कर्मचारियों के भी प्रमुख नेता हैं