छिन्दवाड़ा के इमाम बाड़ा में चल रहा था सोने के जेवर बनाने का अवैध कारखाना
एस पी स्क्वाड सहित इंकम टेक्स और जी एस टी के अधिकारियों ने मारा छापा
बंगाल से सोने की तस्करी का भी है शक
मुकुन्द सोनी ♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा में आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर का स्लीपर सेल अब्दुल करीम के मिलने के बाद से छिन्दवाड़ा पुलिस हाई अलर्ट पर है।शुक्रवार को एस पी स्क्वाड ने शहर के बड़ा इमामबाड़ा के पास सोने के जेवर बनाने के एक कारखाने में छापा मारकर करीब दस बंगाली मुसलमानों को हिरासत में लिया है ये लोग सामूहिक रूप से बिना किसी फर्म के सोने के जेवरों का कारोबार कर रहे थे ।एस पी स्क्वाड के साथ ही यहां इंकम टेक्स और जी एस टी के अधिकारियों ने भी साथ मे रेड की है।इनका कारोबार इमामबाड़ा में स्थित चार मंजिल की बिल्डिंग में चल रहा था जिनमे इन्होंने तीन मंजिल किराए पर ले रखी थी । पुलिस ने यहां आजिम मुसलमान सहित बिल्डिंग में मिले 10 लोगो को पूछताछ के लिए ले गई है सभी बंगाली मुसलमान हैं छिन्दवाड़ा में आने के बाद अब तक इनका पुलिस वेरिफिकेशन भी नही था ।
बिल्डिंग में सोना छीलने , गलाने ,उजालने ,जेवर बनाने के टूल और मशीनों के साथ ही बिना बिल का करीब ढाई किलो सोना और 5 लाख 90 हजार कैश मिला है पुलिस की टीम अभी जांच कर रही है शक है कि ये लोग बंगाल से सोने की तस्करी कर सोना छिन्दवाड़ा लाते हैं और अपना जेवर बनाने का अवैध कारोबार चलाते हैं
खास बात यह है कि उनके इस कारोबार में लोकल का कोई व्यक्ति शामिल नही है तीन मंजिला इस बिल्डिंग में चल रहे कारखाने में काम करने वाले कारीगर भी पश्चिम बंगाल क्षेत्र के मुसलमान ही है पिछले कई सालों से वे यहां यह कारोबार कर रहे थे जिसमें बड़े पैमाने पर इंकम टेक्स औऱ जी एस टी की चोरी का मामला है
इस बिल्डिंग में कौन रह रहा है क्या कर रहा है इस बात की जानकारी मोहल्ले वाले तो दूर पडौसी तक को नही है वे कभी किसी को बिल्डिंग में एंट्री भी नही देते थे । सोने के कारोबार से जुड़े ऐसे दर्जनों बंगाली मुसलमान छिन्दवाड़ा में है लेकिन वे सोना लाते कहा से है यह जांच का विषय है। एस पी स्क्वाड में सिटी एस पी अमन मिश्रा सहित टीम मौके पर है ।