
♦ छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
द केरला स्टोरी को छिन्दवाड़ा में दर्शकों का जबरदस्त प्रतिसाद मिला है अलका बिग सिनेमा में हर शो हॉउस फुल है।बुधवार को भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी ने महिलाओं के लिए विशेष दोपहर तीन बजे का शो फ्री करवाया जिसमे महिला मोर्चा के सौजन्य में शहर की चार सौ से ज्यादा महिलाओं ने यह फ़िल्म देखी ।इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी ने कहा कि देश मे आंतकवाद ,लव जिहाद और धर्मांतरण की साजिश को उजागर करती यह फ़िल्म हर किसी को देखना चाहिए ताकि हम हमारी युवा पीढ़ी को ऐसे किसी भी कुचक्र में फंसने से बचाकर देश सेवा का पाठ पढ़ा सके यही समय की जरूरत है ।भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष गरिमा दामोदर ने कहा कि महिला को टूल की तरह किस तरह इस्तेमाल कर एक राज्य में जेहादी तैयार किए जा रहे थे यह फ़िल्म उन छद्मवेशियो पर करारी चोट है मैं कहना चाहती हूँ कि महिला किसी के बहकावे में ना आए शक्तिशाली बने संस्कारी बने और देश की सेवा में अपना योगदान दे आज विशेष रूप से युवतियों को यह फ़िल्म दिखाई गई है इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली ,,अंकुर शुक्ला ,बिट्टू मण्डराह अनुज मल्होत्रा ,दीनदयाल अंत्योदय समीति के जिला अध्यक्ष अरविंद राजपूत सहित महिला मोर्चा की पदाधिकारी और बड़ी संख्या में महिलाए मौजूद थी ।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्ट्रेस अदा शर्मा स्टारर और सुदिप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म द केरल स्टोरी को मध्यप्रदेश में टेक्स फ्री कर दिया है। द केरला स्टोरी फ़िल्म पूरे देश मे इन दिनों चर्चा में है. फ़िल्म को लेकर देश मे खासी बहस भी छिड़ी हुई है फ़िल्म मेकर्स का दावा है कि फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है. क्या किसी राज्य से 32 हज़ार लड़कियां धर्म बदलकर आतंकी संगठन में शामिल हो जाएंगी तो किसी को पता नहीं चलेगा?
फिल्म में दिखाया गया है कि केरला की लड़कियों को पूरी प्लानिंग के साथ फंसाया जाता है पहले उन्हें इस्लाम के करीब लाया जाता है. फिर लव जिहाद के ज़रिए मुस्लिम लड़के उनसे शादी करते हैं और फिर नर्स बनने के लिए उन्हें विदेश भेज दिया जाता है, जहां वो ISIS के चंगूल में जा फंसती हैं. जनवरी 2022 में एनआईए ने इसका खुलासा किया था कि केरल में इस्लामिक स्टेट के स्लीपर सेल एक्टिव हैं. उस वक्त आठ आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट भी फाइल की गई थी. एनआईए का दावा था कि केरल के मुसलमान नौजवानों को आतंक के रास्ते पर ले जाने की कोशिश कर रहे है इसमें महिलाएं भी शामिल हैं.
केरल में ओमन चांडी के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान धर्म परिवर्तन के आंकड़े सामने आए थे.आंकड़ों के मुताबिक साल 2006 से 2012 के दौरान 7 जफर 713 लोगों ने इस्लाम कबूला था साल 2009 से 2012 के दौरान जितने लोग कन्वर्ट हुए थे उनमें 2667 महिलाएं थीं इनमें 2 हजार 195 नौजवान हिंदू लड़कियां थीं और 492 नौजवान ईसाई लड़कियां थीं. उस वक्त सीएम चांडी ने विधानसभा में ये बताया था कि 2006 से 2012 के दौरान 2 हजार 803 लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया था. इसके अलावा 2009 से 2012 के दौरान 79 लड़कियों ने ईसाई धर्म अपनाया था और दो लड़कियों ने हिंदू धर्म अपनाया था
फ़िल्म में एक डायलॉग है जिसमें लड़की कहती है, “ये ग्लोबल एजेंडा है. हमारे पूर्व सीएम ने कहा है कि अगले 20 साल में केरल इस्लामिक स्टेट बन जाएगा.” ट्रेलर के आखिर में अदा शर्मा जो कि शालिनी उन्नीकृष्णन और फातिमा बी का किरदार निभा रही हैं वो कहती हैं, “मैं अकेली नहीं हूं इस खेल में. मेरी जैसी हज़ारों लड़कियां हैं, जो अपने घर से भागकर इस रेगिस्तान में दफन हो चुकी हैं फ़िल्म को विपुल अमृत लाल शाह ने प्रोड्यूस किया है. इसमें अदा शर्मा के अलावा योगिता बिहानी, सोनिया बलानी, सिद्धी इदनानी, विजय कृष्णा, प्रणय पचौरी और प्रणव मिश्रा जैसे कलाकार हैं. ताशकंद फाइल ,कश्मीर फाइल फ़िल्म के बाद द केरला स्टोरी भारत मे चल रहे आंतक वाद के चेहरे को उजागर करती है