जनआशीर्वाद यात्रा: छिन्दवाड़ा में मोर्चा सम्हालेंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, नरेंद्र सिंह तोमर और पूनम महाजन
14, 15 और 16 सितम्बर को दौरा, छिन्दवाड़ा की पांच सीटों के उम्मीदवारों का फैसला शाम तक ..?

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा में “विधानसभा” की सातों सीट सहित “लोकसभा” का चुनाव “जीतने के लिए भाजपा अपनी पूरी ताकत लगा रही है। चुनाव आचार संहिता लगने से पहले ही “छिन्दवाड़ा” में पार्टी के बड़े कार्यक्रम हो रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री “शिवराज सिंह चौहान” और “कैलाश विजयवर्गीय के बाद अब ” जनआशीर्वाद” यात्रा में केंद्रीय मंत्रियों का छिन्दवाड़ा में दौरा होगा। इनमे केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश में चुनाव संचालन समीति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और युवा मोर्चा की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद पूनम महाजन सहित केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और फग्गन सिंह कुलस्ते का 14, 15 और 16 सितंबर को छिन्दवाड़ा आगमन हो रहा है।
केंद्रीय नेता बड़ी “जनसभा” तो करेंगे साथ ही “जनरथ” पर सवार होकर जिले के अंचलों का दौरा कर “रथ” से भी “जनसभाएं” करेंगे। जंन आशीर्वाद यात्रा को लेकर जिला भाजपा तैयारी में जुटी है। तीन दिन में यात्रा जिले में 414 किलोमीटर का भृमण करेगी। दिग्गजों की सभाओं को लेकर क्षेत्रो में व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। 16 रथ के माध्यम से जिले के शहरी और ग्रामीण अंचल में पार्टी के नेता जंनआशीर्वाद यात्रा में जिले में “जनसंवाद” करेंगे।
भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने बताया कि “जनआशीर्वाद यात्रा” 14 सितम्बर को छिन्दवाड़ा आएगी। 14 सितम्बर को भाजपा युवा मोर्चा की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद “पूनम महाजन” ,केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री “अन्नपूर्णा देवी” केन्द्रीय इस्पात मंन्त्री “फग्गन सिंह कुलस्ते” 15 सितम्बर को केंद्रीय कृषि मंन्त्री “नरेंद्र सिंह तोमर” और 16 सितम्बर को केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री ” स्मृति ईरानी” छिन्दवाड़ा में होंगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार युवा मोर्चा की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद पूनम महाजन 14 सितम्बर को चौरई में बड़ी “जनसभा” करेंगी साथ ही चांद, बिछुआ, मोहखेड और साँवरी में “जनरथ” से सभा के बाद परासिया में जनसभा के बाद रात्रि विश्राम करेंगी। 15 सिम्बर को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर परासिया से यात्रा में शामिल होंगे। “जुन्नारदेव” में उनकी बड़ी ” जनसभा” होगी। इसके बाद वे “जनरथ” से तामिया ,छिंदी, सोनपुर, घोघरी होते हुए सिंगोड़ी पहुंचेंगे और अमरवाड़ा में जनसभा कर रात्रि विश्राम करेंगे। केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री “स्मृति ईरानी” 16 सितम्बर को प्रातः 11 बजे “छिन्दवाड़ा” के “दशहरा मैदान” में जंन सभा करेंगी।
छिन्दवाड़ा की “पांच” सीटो के “उम्मीदवारों” पर शाम तक फैसला..?
आज दिल्ली में होने वाली भाजपा की ” केंद्रीय चुनाव समीति” की बैठक में शाम तक “मध्यप्रदेश” के 64 उम्मीदवारों के नाम पर “मोहर” लग सकती है। इस दूसरी सूची में छिन्दवाड़ा की पांच सीट छिन्दवाड़ा , परासिया, जुन्नारदेव, चौरई और अमरवाड़ा के उम्मीदवारों के नाम घोषित हो सकते हैं।समीति ने मध्यप्रदेश में पिछले चुनाव में हारी 103 सीट पर फोकस कर इन सीटों के प्रत्याशी चुनाव से पहले घोषित करने का फ़ैसला लिया है। सूची को लेकर दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा और प्रदेश चुनाव समीति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की बैठक हो चुकी है। आज मध्यप्रदेश के मुद्दे पर “केन्द्रीय चुनाव समीति” की दिल्ली में बैठक है।
समीति ने 39 उम्मीदवारों की पहली सूची में जिले के पांढुर्ना से “प्रकाश उइके” सौसर से “नाना मोहोड़” को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। अब पांच सीटो के होने वाले फैसले पर दावेदारों की नजरें टिकी हुई है। इनमे छिन्दवाड़ा से “विवेक बंटी साहू” चौरई से “रमेश दुबे” अमरवाड़ा से उत्तम ठाकुर ,कामिनी शाह, परासिया से ताराचंद बावरिया , ज्योति डेहरिया, जुन्नारदेव से नत्थन शाह, आशीष ठाकुर दावेदार है।