एक्शन में छिन्दवाड़ा एस पी : तामिया और माहुलझिर थाना प्रभारी लाइन अटैच
शराब ठेकेदारों की अवैध गतिविधियों के खिलाफ नही कर रहे थे कार्रवाई

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
अचानक छिन्दवाड़ा में बड़े “क्राइम ग्राफ” ने शांति और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसको लेकर एस पी विनायक वर्मा “एक्शन” में है। रविवार को उन्होंने “लापरवाही” के चलते “तामिया” और “माहुलझिर” थाना प्रभारी को “लाइन अटैच” कर दिया है। इसके साथ ही एस पी ने छिन्दवाड़ा सिटी में “बस स्टैंड” क्षेत्र में “जमघट” को भी स्वयं पहुंचकर खदेड़ा है।
रविवार की शाम एस पी विनायक वर्मा ने बस स्टैंड क्ष्रेत्र में पुलिस दल के साथ “गश्त” की इस दौरान उन्होंने शराब दुकान के सामने “जमघट” ओर एक्शन लेते हुए “सड़क” किनारे शराब का सेवन करते मिले”24″ लोगों पर धारा 36 ए में कार्रवाई की वही वाहन चेकिंग कर 36 वाहन जब्त किए हैं। अचानक एक्शन से क्षेत्र में “हड़कंप” मच गया।
शराब दुकान “ठेकेदारों” को केवल “शराब” बेचने के आदेश है। सरकार “अहाते” बंन्द करा चुकी है। ऐसे में शराबी दुकानों के सामने ही खड़े होकर दुकान परिसर को “अहाता” बना देते हैं। खास बात यह है कि बस स्टैंड की शराब दुकान पुलिस लाइन के सामने ही है। यहां से लगातार पुलिस अधिकारियों का आना- जाना लगा रहता है किंतु थाना क्षेत्र के चक्कर मे एक्शन नही हो पाता है। ऐसे में एस पी रविवार की शाम शहर की “गश्त” पर निकले और 24 शराबियों पर कार्रवाई के साथ ही चेकिंग कर 36 वाहन चालकों के वाहन भी “चालानी” कार्रवाई” में जब्त कर लिए।
इसके साथ ही शाम को एस पी विनायक वर्मा ने “शिकायत” पर तामिया थाना प्रभारी “सेवंती परते” और माहुलझिर थाना प्रभारी “हेमंत बावरिया” को लाइन अटैच कर दिया है। दोनों थाना प्रभारियों की शिकायत थी कि वे क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री के मामले में कार्रवाई नही कर रहे हैं। कंट्रोल रूम से उन्होंने जिले के सभी “एस डी ओ पी” और थाना प्रभारियों से बात की और अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध कार्रवाई कर “रिपोर्ट” भेजने के आदेश दिए हैं। इसके पहले उन्होंने “केंद्रीय मंत्री” स्मृति ईरानी की दशहरा मैदान में सभा के पूर्व हंगामे के मामले में जुन्नारदेव थाना प्रभारी और धरम टेकड़ी चौकी प्रभारी को भी लाइन अटैच कर दिया था।
छिन्दवाड़ा जिला “इलेक्शन” मोड में है यहां प्रतिदिन ही जिले में “शांति और कानून” व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा हो रही है। जिले में हुए चौरई के वामनवाड़ा में एक अबोध बालिका के साथ “रेप” की कोशिश “अमरवाड़ा गोली कांड” सहित तारा कालोनी में दो युवकों की मौत और छोटा तालाब क्षेत्र में “हत्या” के मामले से जिले का “क्राइम ग्राफ” अचानक बढ़ गया है। जबकि गणेश प्रतिमा विसर्जन और ईद के जुलूस के एक ही दिन में होने की स्थिति को पुलिस ने बेहतर ढंग से हैंडल किया था।