पाकिस्तान से व्हाट्सएप काल पर छिंदवाड़ा सांसद विवेक साहू को जान से मारने की धमकी, सायबर सेल कर रहा जांच
नगर युवा मोर्चा ने की सांसद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
♦छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिंदवाड़ा के सांसद विवेक साहू को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। सांसद ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली थाना में दर्ज कराई है। पुलिस का सायबर सेल मामले की जांच कर रहा है। जिस मोबाइल नंबर से यह फोन आया वह पाकिस्तान का बताया गया है।
जानकारी के अनुसार सांसद विवेक साहू आज दिन भर कार्यक्रमो में व्यस्त थे। आज प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी छिंदवाड़ा आए हुए हैं। कार्यक्रमो के बाद सांसद विवेक साहू दोपहर बाद जब अपने कार्यालय पहुंचे तब उनके मोबाइल फोन पर एक व्हाट्सएप काल आया था। सांसद ने फोन रिसीव किया तो फोन करने वाला उनके साथ अभद्रता से पेश आया और जान से मारने की धमकी दी। सांसद विवेक साहू फोन पर पूछते रहे कि कौन बोल रहे हैं तो वापस जवाब नही मिला। इसके बाद सांसद ने फोन काट दिया और इस काल को लेकर कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज करा दी है।
सांसद विवेक साहू को फोन पर मिली धमकी के बाद पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर आ गया। सायबर सेल को काल ट्रेस करने की जवाबदारी दी गई। सायबर सेल ने फोन नंबर की सीरीज के आधार पर बताया है कि नंबर पाकिस्तान का है। मामले की जांच चल रही है।
इधर मामले का पता लगते ही बड़ी संख्या में नगर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कोतवाली थाना पहुंच गए। मोर्चा ने पुलिस प्रशासन से सांसद विवेक साहू की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। नगर युवा मोर्चा के अध्यक्ष बिट्टू मंडराह ने बताया कि सांसद जी को दोपहर 3 .30 बजे मोबाइल नंबर +91923471933240 से व्हाट्स काल आया था। मोर्चा ने भी कोतवाली थाना में शिकायत कर सांसद विवेक साहू की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। भाजपा नेता अरविंद राजपूत ने सांसद विवेक साहू को सांसद के मोबाइल फोन पर अननोन काल के माध्यम से जान से मारने की धमकी देने की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि भाजपा के नेता विवेक साहू कांग्रेस के दिग्गज कमलनाथ और उनके सांसद पुत्र नकुलनाथ को एक लाख से भी ज्यादा वोटो से हराकर छिंदवाड़ा की हाई प्रोफाइल सीट से सांसद बने हैं। यह पहला मौका है जब संसदीय इतिहास में 70 साल बाद कांग्रेस को छोड़ छिंदवाड़ा की जनता ने भाजपा का सांसद चुना है। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट देश की सबसे चर्चित सीट है।