छिन्दवाडा पुलिस को मिली दो बड़ी सफलता : छत्तीसगढ़ का गांजा और दिल्ली के शराब को पकड़ा, जब्त किया 21 किलो गांजा और ब्रांडेड शराब की 91 बोतलें
एस पी मनीष खत्री ने कंट्रोल रूम की कांफ्रेस, कोतवाली टीम को सफलता पर दी शाबाशी
♦छिन्दवाडा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाडा पुलिस ने छत्तीसगढ़ के गांजा तस्कर को पकड़ा है। तस्कर के पास से तीन लाख से ज्यादा कीमत का 21 किलो गांजा बरामद किया गया है। छिन्दवाडा सिटी कोतवाली पुलिस ने तस्कर को इमलीखेड़ा रिंग रोड पर घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता हासिल की है।
एस पी मनीष खत्री ने बताया कि नशे के खिलाफ मध्यप्रदेश पुलिस आपरेशन प्रहार चला रही है। इस दौरान कोतवाली पुलिस को यह सूचना मिली कि कि एक कार से गांजा का परिवहन हो रहा है। यह कार रिंग रोड पर है। पुलिस ने बिना देर किए रिंग रोड पर अपनी टीम लगा दी। टीम ने यहां सूचना के आधार पर हुण्डई कार क्र. CG 04 HM 5222 को रोका और तलाशी ली। कार में तीन सफेद पैकेटों में 21 किलो 143 ग्राम गांजा भरा हुआ था। जिसे रायपुर से नागपुर ले जाया जा रहा था।
टीम ने कार सहित गांजा जब्त किया और कार चालक बाबुला राऊत निवासी रायपुर छत्तीसगढ को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। आरोपी के खिलाफ अपराध क्र. 703/2024 धारा 8/20, 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीबध्द कर विवेचना लेकर कोर्ट में पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करी के एक बड़े तस्कर को कार और गांजा सहित पकड़ा है। तस्कर के खिलाफ पहले से भी एन.डी.पी.एस. एक्ट के दो अपराध पंजीबध्द है। आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी कोतवाली उमेश गोल्हानी, उप निरीक्षक नारायण सिंह बघेल, सउनि ब्रिजेश रघुवंशी, आरक्षक युवराज सिंह, रविन्द्र ठाकुर, विकास बैस, भास्कर बघेल की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है।
दिल्ली से छिन्दवाडा लाई जा रही थी मंहगी ब्रांडेड शराब,
कार से 3 लाख कीमत की 91 बोतलें बरामद
पुनीत चचड़ा सहित दिल्ली का युवक और युवती अरेस्ट
कोतवाली पुलिस को ना केवल गांजा बल्कि छिन्दवाडा में दिल्ली से लाकर महंगी ब्राण्डेड शराब बेचने वाले तीन तस्करों को पकड़ने में भी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में इमलीखेड़ा हवाई पट्टी के पास से आज शनिवार को छिन्दवाडा के मधुवन कालोनी निवासी पुनीत चचड़ा सहित दिल्ली की एक युवती पायल रावल और उसके ड्राइवर दिलीप को अरेस्ट कर उनके पास से करीब तीन लाख कीमत की ब्रांडेड शराब की 91 बोतलें जब्त की है।
एस पी मनीष खत्री ने बताया कि कोतवाली की उप निरीक्षक शिखा पाठक को गश्त के दौरान यह सूचना मिली कि इमलीखेड़ा के पास थुनियाभांड में कार से शराब तस्करी हो रही है। सूचना पर तत्काल कोतवाली की टीम ने यहां घेरेबंदी की। पुलिस टीम ने थुनियाभांड के पास सफेद रंग की टाटा नेक्सोन कार क्र. DL3CCX – 8713 की चेकिंग की। कार में छिन्दवाडा का युवक पुनीत चचड़ा सहित दिल्ली की एक युवती पायल रावल और उसके ड्राइवर दिलीप बैठे थे। कार की डिक्की और सीट के नीचे शराब की बोतलें भरी हुई थी। यहां से कुछ दूरी पर पुनीत चचड़ा की सेलटोस कार क्र. MP 28 ZD-0202 भी खड़ी थी।
पुलिस ने सफेद रंग की टाटा नेक्सोन कार क्र. DL3CCX – 8713 की डिक्की और सीट के नीचे से ब्रांडेड अंग्रेजी शराब रीगल 18 ईयर ओल्ड, हेण्डरिक्स, अल्टमोर, ग्रे – गूस बोटका, मांकी 47 एबरफैल्डी, ग्रेंडफिड्स,मांकी सोल्डर, पेट्रोन, द बोटानिस्ट ब्रांड की 91 बाटल कुल 65 लीटर अग्रेजी शराब जब्त की है। जो 15 पेटियों में भरी थी। शराब की कीमत करीब तीन लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस टीम ने शराब के साथ ही दोनों कार और तीनो आरोपियों के मोबाइल जब्त कर लिए है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वे शराब कहा से ला रहे थे और छिन्दवाडा में सप्लाई का अवैध कारोबार कब से चल रहा है। कौन – कौन इस कारोबार से जुड़ा है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र. 704/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया है। पुनीत चचड़ा छिन्दवाडा के मधुवन कालोनी, दिलीप पिता चिरंजीलाल 49 साल साउथ एक्सटेंसन पार्ट 03 थाना होसखास दिल्ली और पायल रावल पति पवन रावल 45 साल अर्जून नगर कोटला मुबारकपुर थाना कोटला दिल्ली की रहने वाली है।
आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी कोतवाली उमेश गोल्हानी, उप निरीक्षक शिखा पाठक, सउनि ब्रिजेश रघुवंशी, आरक्षक युवराज सिंह, रविन्द्र ठाकुर, विकास बैस, भास्कर बघेल, रोहित वानखडे , सायबार सेल के आदित्य रघुवंशी, नितिन सिंह ,अंकित शर्मा की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है।
पुलिस कंट्रोल रूम में एस पी मनीष खत्री ने प्रेस कांफ्रेंस कर दोनों मामलों की जानकारी दी। इस अवसर पर उनके साथ एडिशनल एस पी अवधेश प्रताप सिंह, सिटी एस पी अजय राणा सहित कोतवाली की टीम मौजूद थी।