छिन्दवाड़ा के सांसद कप क्रिकेट में सी सी ए क्लब बना विजेता
आल राउंडर गगनदीप को मिली पल्सर बाइक
दर्शकों से खचाखच भरा था प्रियदर्शिनी क्रिकेट मैदान
छिन्दवाड़ा – प्रियदर्शिनी मैदान में पिछले 22 दिनों से चल रही छिन्दवाड़ा जिले की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता “सांसद कप ” के शनिवार के फाइनल मैच में छिन्दवाड़ा का ही सीसीए क्रिकेट क्लब छिन्दवाड़ा क्रिकेट क्लब अकादमी विजेता बना है क्लब को पुरुस्कार में 1 लाख 11 हजार 111 रुपए का चेक और ट्राफी दी गई है क्लब ने फाइनल मैच में बालाजी क्लब की टीम को हराया है पुरुकार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में इंडिया क्रिकेट टीम के भुवेश्वर कुमार को आमंत्रित किया गया था किंतु प्रैक्टिस के दौरान नाक में चोट लगने की वजह से वे छिन्दवाड़ा नही आ पाए
सांसद नकुलनाथ ने विजेता टीम और खिलाड़ियों को पुरुस्कार दिए इस दौरान प्रियदर्शिनी क्रिकेट मैदान का नजारा किसी अंतरराष्ट्रीय मैदान से कम ना था मैदान की दर्शक दीर्घा क्रिकेट प्रेमियों से खचाखच भरी थी इस भरी भीड़ के बीच ही सांसद कप का फाइनल खेला गया उप विजेता बालाजी क्लब को 55 हजार 555 की राशि का चेक दिया गया वही पूरी प्रतियोगिता मे मेन ऑफ द टूर्नामेंट बालाजी क्लब के गगन दीप चावला को चुना गया जिन्हें पल्सर बाइक दी गई है इसके साथ ही बेस्ट बेटर अबुजर खान ,
बेस्ट बॉलर रमन बघेल, बेस्ट फील्डर-अंशु वर्मा,
बेस्ट विकेट कीपर रजत कडु, सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज मंगेश यादव को भी आयोजन समिति ने स्पोर्ट्स सायकल देकर सम्मानित किया है
हर साल 10 खिलाड़ी को स्पार्न्सरशिप ..
सांसद नकुलनाथ ने कहा कि उनके दादा और पूर्व सी एम कमलनाथ के पिता महेन्द्रनाथ ट्रस्ट की ओर से छिन्दवाड़ा में हर साल 10 क्रिकेट खिलाड़ियों को स्पार्न्सरशिप दी जाएगी ताकि वे क्रिकेट में बेहतर केरियर बनाने के साथ ही इंडिया लेबल पर खेल सके इसके साथ ही खिलाड़ियों के लिए मैदान में आर ओ वाटर सिस्टम भी ट्रस्ट की ओर से लगाया जाएगा
ये रहे उपस्थित ..
सांसद कप प्रतियोगित के फाइनल और पुरुस्कार वितरण समारोह में मध्यप्रदेश कॉंग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना
जिला कॉंग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे विधायक सोहन वाल्मीकि, सुजीत चौधरी ,विजय चौरे , सुनील उइके ,नीलेश उइके कमलेश शाह नगर निगम महापौर विक्रम अहके अमित सक्सेना, किरण चौधरी, संतोषी गजभिये, ,निगम अध्यक्ष सोनू मागों, गोविंद राय, जतन उइके, नगर निगम के सभापति, पार्षद कॉंग्रेस के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद थे
ऐसा रहा फाइनल मैच ..
सांसद कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच बालाजी क्रिकेट क्लब छिंदवाड़ा व सीसीए क्रिकेट क्लब छिंदवाड़ा के मध्य खेला गया था मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बालाजी क्लब ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 109 रन बनाए थे जिसमे 31 रन सम्यक जैन व 23 रन सक्षम डबली ने बनाये।
सीसीए के गेंदबाज मंगेश यादव ने 3 व उत्सव बैरागी ने 2 विकेट लिए 110 रनों के लक्ष्य को सीसीए क्लब ने 10 ओवर में बिना विकेट गवाए हासिल कर लिया था 62 रन नाबाद अबुजर खान व 45 रन नाबाद गगन चावला ने बनाये मैच 10 विकेट से सीसीए क्लब ने जीतकर सांसद कप 2023 का खिताब अपने नाम किया है मैच में अंपायर असलम खान ,विशाल करमरकर पवन गवाने थे स्कोरर डीके रॉय चौधरी निखिल चोखे रहे कमेंट्रेटर श्रांत चन्देल थे
यह है प्रतियोगिता समिति ..
सांसद कप क्रिकेट प्रतियोगिता का यह लगातार तीसरा वर्ष था प्रतियोगिता समीति में अध्यक्ष मनीष पांडे उपाध्यक्ष सचिन वानखेड़े सचिव रिंकू नैय्यर ,
सहसचिव एकलव्य यहके, अध्यक्ष जिला युवक कॉंग्रेस उमेश चौहान कार्यकारी अध्यक्ष जिला युवक कॉंग्रेस
पिंचु बैस अध्यक्ष ,युवक कांग्रेस विधानसभा जिला छिंदवाड़ा टूर्नामेंट प्रभारी अभिषेक वर्मा जी वी आई टी कोषाध्यक्ष उज्ज्वल सूर्यवंशी सहप्रभारी टीनू घारू, नगर अध्यक्ष युवक कॉंग्रेस महामंत्री बाबूलाल चौहान और टूर्नामेंट मंत्री रोहित बैस है