छिन्दवाड़ा मेडिकल में खुलेगा नर्सिंग कालेज, “दस करोड़” की लागत से बनेगा ” नर्सिंग कालेज भवन”
जिला अस्पताल का भी विस्तार, 5 करोड़ 84 लाख की लागत से बनेगा 150 बेड का एक और भवन

आचार संहिता लगने से पहले छिन्दवाड़ा में विकास कार्यो का ” भूमिपूजन” और लोकार्पण
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
भाजपा जिलाध्यक्ष और छिंदवाड़ा विधानसभा के घोषित प्रत्याशी विवेक बंटी साहू कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार जनकल्याण की सरकार है। आमजनों का जीवन स्तर सुधारने रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, से लेकर कृषि क्षेत्र में सरकार ने व्यापक कार्य किए हैं। अपनी योजनाओ के माध्यम से हर वर्ग के कल्याण के लिए कदम उठाए हैं। पी एम आवास, लाडली लक्ष्मी, लाडली बहना, पथ विक्रेता, किसान सम्मान निधि, संबल सहित अनेक योजनाओ में छिन्दवाड़ा जिले में सबसे ज्यादा हितग्राही इसके प्रमाण है। विकास के रथ को अनवरत गति प्रदान करने की जवाबदारी अब “जनता” की है।
कार्यक्रम में नगर निगम के प्रतिपक्ष विजय पांडे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय झांझरी, मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, महामंत्री राजकुमार बघेल, पूर्व सभापति संतोष राय, पार्षद संदीप सिंह चौहान, संगीता सुरेश उईके, शिल्पा राकेश माईकल पहाड़े, राहुल उईके, भारत घई, विकास राय, अरूण गद्रे, मनोज चौर, प्रहलाद यादव, श्रद्धा जैन, रानी सूर्यवंशी, वंदना विश्वकर्मा, जुगल यादव, रवि मालवी, नितिन मरकाम सहित ए डी एम के सी बोपचे , निगम कमिश्नर राहुल सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
छिन्दवाड़ा विधानसभा क्षेत्र को मिली बड़ी सौगातें..
- 31 करोड़ 50 लाख की लागत से निर्मित छिंदवाड़ा खजरी फुटेरा सिरगोरा शिवुपरी मार्ग लम्बाई 18.550 कि.मी. की सड़क का लोकार्पण
- शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल खजरी में 1 करोड़ 23 लाख से बनने वाले 3 लैब एवं 4 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण
- शास. हायर सेकेंडरी स्कूल मेघासिवनी में 1 करोड, 23 लाख से बनने वाले 3 लैब एवं 4 अतिरिक्त कक्ष एवं शास. हायर सेकेण्डरी स्कूल
- खूनाझिरकला में 1 करोड़ 23 लाख से बनने वाले 3 लैब एवं 4 अतिरिक्त कक्ष का भूमिपूजंन
- जिला अस्पताल में 5 करोड़ 84 लाख से बनने वाले 150 बिस्तरीय एम.सी.एच. अस्पताल भवन के विस्तारीकण एवं 10 करोड़ से बनने वाले चिकित्सा महाविद्यालय छिंदवाड़ा में नर्सिंग कॉलेज एवं छात्रावास भवन के निर्माण का भूमिपूजन
- मुख्यमंत्री कायाकल्प अभियान 2.0 अंतर्गत नगर निगम छिंदवाड़ा में 4 करोड़ 23 लाख से बनने वाले डामरीकृत एवं कांक्रीट सड़का का सृदृढ़ीकरण कार्य का भूमिपूजन,
- मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना (चतुर्थ चरण) अंतर्गत नगर निगम छिंदवाड़ा में 11 करोड़ 49 लाख के आडीटोरियम भवन निर्माण
- मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना (चतुर्थ चरण) अंतर्गत नगर निगम छिंदवाड़ा में 8 करोड़ 8 लाख की लागत से डामरीकृत एवं कांक्रीट सड़कों का उन्नयन एवं निर्माण कार्य का भूमिपूजन।
- मदनपुर में सुदूर सड़क जैतपुरकला से धगडिया पहुंचमार्ग 81.99 लाख।
- कोटलबर्री में सुदूर सड़क कोलबर्री से धगडिया पहुंच मार्ग 73.10 लाख
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत गुरैया से खंसवाडा रोड कुलबेहरा नदी पर स्थित पुल 2 करोड़ 80 लाख।