सरकार के खिलाफ छिन्दवाड़ा में अधिकारी और कर्मचारियों ने खोला मोर्चा
संयुक्त मोर्चा ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
पुरानी पेंशन बहाली सहित रखी 24 मांगे
छिन्दवाड़ा – पुरानी पेंशन बहाली सहित 24 अन्य मांगों को लेकर शुक्रवार को मध्यप्रदेश अधिकारी -कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया मोर्चा में शामिल 63 से ज्यादा संघो के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय में कलेक्ट्रेट के सामने मैदान में धरना प्रदर्शन के साथ ही अपनी मांगों के समर्थन में सभा कर रैली निकालकर कलेक्ट्रेट में दस्तक दी और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की मोर्चा पिछले तीन सालों से यह मांग कर रहा है देश के अन्य राज्य अपने अधिकारी ओर कर्मचारियो के लिए पुरानी पेंशन नीति लागू कर चुके हैं बस मध्यप्रदेश सरकार ही अब तक कोई फैसला नही कर पाई है इस मुद्दे पर शुक्रवार को एक बार फिर मोर्चा ने प्रदर्शन किया और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया हैं
ये है संयुक्त मोर्चा की प्रमुख मांगे ..
अधिकारी -कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने सरकार के समक्ष जो मांगे रखी है उनमें मुख्य रूप से पुरानी पेंशन बहाली ,अधिकारी कर्मचारियों की पदोन्नति , पेंशनरों को डीए का भुगतान, लिपिकों को वेतनमान , ,शिक्षक वर्ग दैनिक वेतन भोगी संविदा कर्मचारी आउट सोर्स स्थाई कर्मी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों नगर पालिका निगम में कार्यरत कर्मचारियों पंचायत सचिव पटवारियों वन विभाग स्वास्थ्य विभाग, निर्माण विभाग के कर्मियों को समयमान वेतनमान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पद नाम परिवर्तन आयुष विभाग के कर्मचारियों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका को लाभ दिए जाने अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण करने ,अतिथि शिक्षक अतिथि विज्ञानों को नियमित करने , आशा कार्यकर्ताओं को 10000 प्रतिमाह वेतन सहित अन्य मांगों को रखा है
देश के पांच राज्य कर चुके पुरानी पेंशन बहाली ..
इस संबंध में मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतीश गोंडाने ने कहा कि मोर्चा विगत तीन वर्षों से कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली बहाली के लिए आंदोलन कर रहा हैं वर्तमान में भी निरंतर अभी मोर्चे के सहयोगी शिक्षक संगठनों का आंदोलन जारी है किंतु शासन स्तर पर इस संबंध में कोई बात करने का तैयार नहीं है छत्तीसगढ़ पंजाब हिमाचल झारखंड राजस्थान में पेंशन बहाली लागू की जा चुकी है मध्य प्रदेश में बार-बार आंदोलन के बावजूद भी सरकार इस और ध्यान नहीं दे रही है वर्षों से रुकी पदोन्नति की कार्रवाई मंत्री परिषद की बैठक के बावजूद भी पूर्ण नहीं हो पाई है ना ही पदोन्नति के आदेश जारी किए गए है जिसके कारण काफी कर्मचारी अधिकारी सेवानिवृत्त हो गए हैं और उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है । इस तरह लिपिको की वेतन विसंगति एवं मंत्रालय के समान समय मान वेतनमान की मांग भी पूर्ण नहीं हो पाई है ।आउट सोर्स कर्मी स्थाई कर्मी दैनिक वेतन भोगी कर्मी संविदा स्वास्थ्य संविदा कर्मी की मांगों को भी शासन स्तर पर पूर्ण नहीं किया जा रहा है । यदि शासन द्वारा कर्मचारियों की लंबित मांगें पूर्ण नहीं की गई तो 20 जनवरी को संभागीय स्तर पर एवं 29 जनवरी को प्रदेश स्तर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा इसके पश्चात उग्र आंदोलन पूरे प्रदेश में किया जाएगा ।
63 संघो के पदाधिकारी रहे मौजूद
प्रदर्शन में मोर्चे में शामिल 63 संगठनों के जिला अध्यक्ष पदाधिकारी एवं कर्मचारी साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे इनमे राजेश साहू डॉ एमके मौर्य वरिष्ठ कार्यकारी जिलाध्यक्ष, रमेश शर्मा जिला महामंत्री प्रमोद कुमार शर्मा , संरक्षक भूशंकर डेहरिया अध्यक्ष कर्मचारी कांग्रेस ,श्याम कावेरी, अध्यक्ष मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस,मतीन कुरैशी , वन कर्मचारी संघ, राजीम कुरेशी प्रांत अध्यक्ष अध्यक्ष शिक्षक संघ ,विनोद डेहरिया, अध्यक्ष ओ पी एस बहाली संघ, राजेश जैन जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश आजाद शिक्षक संघ अशरफ खान, राजकुमार मिश्रा विनोद मालवीय, कलेक्ट्रेट कैंपस ,कोषालय जनजाति कार्य विभाग, महिला बाल विकास, योजना मंडल के समस्त अधिकारी कर्मचारी, तहसील एसडीएम कार्यालय छिंदवाड़ा के समस्त कर्मचारी, संयुक्त मोर्चा के समस्त पदाधिकारी एवं सहयोगी संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे