सोमवार को भाजपा जिला अध्यक्ष “विवेक बंटी साहू” की नामांकन रैली, बिहार के पूर्व डिप्टी सी एम “सुशील मोदी और प्रदेश के गृह मंत्री “नरोत्तम मिश्रा” रहेंगे मौजूद
श्याम टाकीज श्री राम मंदिर से श्री गणेश, मानसरोवर में जनसभा

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
भाजपा के जिला अध्यक्ष और छिन्दवाड़ा विधानसभा के प्रत्याशी “विवेक बंटी साहू” 30 अक्टूम्बर सोमवार को जिला मुख्यालय में “नामांकन रैली करेंगे। उनकी नाम्नांकन रैली में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से बिहार के पूर्व डिप्टी सी एम “सुशील मोदी” और प्रदेश नेतृत्व से “गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा” मौजूद रहेंगे। रैली नगर के चार फाटक श्याम टाकीज श्री राम मंदिर से शुरू होगी जो मुख्य मार्गो से होकर मानसरोवर काम्प्लेक्स बस स्टैंड पहुँचेगी। यहां भाजपा के नेता “जनसभा” को संबोधित करेंगे।
जानकारी के अनुसार गत सोमवार को भाजपा जिला अध्यक्ष अपने माता- पिता के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर शुभ मुहूर्त पर “नामांकन” दाखिल कर चुके हैं। अब पार्टी ने उनकी नामांकन रैली का आयोजन किया है। रैली कल 30 अक्टूबर दिन सोमवार को प्रातः 11:00 बजे श्रीराम मंदिर श्याम टाकीज से प्रारंभ होकर चार फाटक, छोटा तालाब, पुराना पावर हाउस, बड़ी माता के सामने से छोटी बाजार, मेन रोड, गोल गंज, इतवारी, फव्वारा चौक, इंदिरा तिराहा से होते हुए मानसरोवर कांप्लेक्स पहुँचेगी। यहां भाजपा के नेता “जनसभा” को संबोधित करेंगे।
रैली में पार्टी के वरिष्ठ नेता, शक्ति केंद्र टोली, बूथ समिति, पेज प्रभारी, मोर्चा, प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सहित समस्त कार्यकर्ता सहित आमजन मौजूद रहेंगे। बिहार के पूर्व डिप्टी सी एम सुुुशील मोदी और प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा रविवार को छिन्दवाड़ा पहुंचकर पार्टी संगठन की बैठक भी लेंगे।