छिन्दवाड़ा के बोदलकछार में नरसंहार : परिवार के आठ लोगो की हत्या कर फांसी पर झूला युवक , रात करीब तीन बजे की घटना,
कुल्हाड़ी से एक के बाद एक पूरे परिवार को उतारा मौत के घाट

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा जिले की तामिया तहसील के पातालकोट से लगे गांव बोदलकछार में मंगलवार की रात जब पूरा गांव सो रहा था तब गांव के ही एक मकान में मौत का तांडव चल रहा था। यहाँ एक युवक ने अपने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया और खुद भी फांसी लगा ली है। युवक ने कुल्हाड़ी हमला कर एक से एक के बाद एक परिवार के आठ लोगो को उस समय मौत की नींद सुला दिया जब सब गहरी नींद में थे। इससे पहले की कोई आता देखता युवक ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बोदलकछार में एक ही परिवार के आठ लोगो की इस तरह अचानक दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों में 55 साल की माँ से लेकर बड़ा भाई – भाभी, बहन सहित डेढ़ से पांच साल के मासूम बच्चे शामिल हैं।
सुबह घटना की खबर लगते ही एस पी मनीष खत्री सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। जांच के लिए गांव को सील कर दिया गया है। इस हत्याकांड ने पूरे छिन्दवाड़ा जिले को हिलाकर रख दिया है। अब तक ऐसा कोई वीभत्स मामला जिले के इतिहास में घटित नही हुआ है। मामला गांव के भारिया आदिवासी दिनेश भूरा के परिवार का है। आठ दिन पहले ही दिनेश भूरा की शादी हुई थी। उसकी पत्नी के हाथों की मेहंदी भी ना छूटी थी। उसने पत्नी को भी मौत की नींद सुला दिया है।
आरोपी ने हत्या क्यो की है। इसका कोई बड़ा कारण अभी सामने नही आया है। विवाह के दौरान गृह क्लेश के चलते शायद युवक ने तैश में आकर इतने बड़े हत्या कांड को अंजाम दिया कि पूरा परिवार ही खत्म कर दिया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए तामिया अस्पताल भेजे गए हैं। एस पी मनीष खत्री सहित एडिशनल एस पी, एस डी ओ पी जुन्नारदेव, तामिया और माहुलझिर थाना के इंचार्ज सहित एफ़ एस एल की टीम मौके पर जांच में जुटी है। इस हत्याकांड से पूरा गांव दहल उठा है। गांव वाले भी कुछ बताने की स्थिति में नही है कि अचानक परिवार में क्या हुआ कि पूरे परिवार को घर के चिराग ने ही मौत के घाट उतार दिया।
एस पी मनीष खत्री ने बताया कि मृतकों में आरोपी की माँ, पत्नी, बड़ा भाई और भाभी, बहन सहित तीन भतीजा – भतीजी शामिल हैं। मृतक आरोपी 28 साल का था। उसकी पत्नी 23 साल की थी। माँ करीब 55 साल बड़ा भाई और भाभी 30 -35 साल के है। मृतकों में तीन मासूम बच्चे डेढ़ से पांच वर्ष के है। आरोपी अपने घर मे हत्याकांड करने के बाद अपने ताऊ के घर भी गया था। जहां उसने एक दस साल के बालक को भी कुल्हाड़ी मारी। बालक ने भागकर अपनी जान बचाई। घायल बालक ही घटना का एक मात्र चश्मदीद है। बालक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया है। एस पी का कहना है कि आरोपी ने उस समय कुल्हाड़ी से हमला किया जब सब गहरी नींद में थे। ऐसे में आरोपी ने एक के बाद एक आठ लोगो की हत्या की और अपने घर से करीब सौ मीटर दूर नाले के पास एक पेड़ से लटककर फांसी लगा ली। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।