छिन्दवाड़ा में नरसिंहपुर नाका से इमलीखेड़ा तक पांच किलोमीटर तक होगी पंडित “प्रदीप मिश्रा” की शोभा यात्रा
5 सितंबर से सिमरिया हनुमान धाम में 5 दिन तक शिवमहापुराण
4 सिम्बर को छिन्दवाड़ा आगमन और नगर भ्रमण शोभा यात्रा
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
बागेश्वरधाम सरकार के बाद अब शिवमहापुराण के ज्ञाता पंडित “प्रदीप मिश्रा” छिन्दवाड़ा के “सिमरिया हनुमान धाम” में 5 सितंबर से 5 दिनों तक ” शिवमहापुराण कथा” करेंगे।”पंडित प्रदीप मिश्रा” देश के सबसे लोकप्रिय कथाकार है। “शिवमहापुराण” से लोगों के “कल्याण” का रास्ता प्रतिपादित कर उन्होंने अपने “करोड़ो” अनुयायी बना लिए है। उनकी प्रवचनों में लाखों की संख्या में “श्रद्धालु” पहुंचते हैं। मध्यप्रदेश के “सीहोर” जिले के वे निवासी हैं। यहां उन्होंने भगवान भोलेनाथ का “कुबरेश्वर धाम” भी बनवाया है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के आमंत्रण पर वे छिन्दवाड़ा आ रहे हैं। सिमरिया हनुमान धाम की “मारुतिनंदन सेवा समिति” ने यह आयोजन किया है। समीति ने शिवमहापुराण कथा का अधिकृत कार्यक्रम घोषित कर दिया है। कार्यक्रम के अनुसार सिमरिया हनुमान धाम में 5 से 9 सितंबर तक प्रतिदिन दोपहर एक बजे से चार बजे तक पंडित प्रदीप मिश्रा कथा करेंगे। कथा के लिए 4 सितंबर को उनका नगर आगमन होगा। उनके आगमन पर 4 सितंबर को छिन्दवाड़ा शहर में उनका दोपहर तीन बजे से “नगर भ्रमण” नरसिंहपुर नाका से इमलीखेड़ा तक करीब 5 किलोमीटर का होगा।
नगर भ्रमण नरसिंहपुर नाका से श्याम टॉकीज,, संतोषी माता मंदिर,चार फाटक,तिलक मार्केट,लाल बहादुर शास्त्री स्मारक,अलका टॉकीज,, सतीजामोटर्स,, पुराना बैल बाज़ार , ,मलिक नर्सिंग होम, पुलिस लाईन,अमित ठेंगे स्मारक, इंदिरा तिराहा, फ़व्वारा चौक अनगढ़ हनुमान मंदिर, जिला असप्ताल दशहरा मैदान, शिवाजी चौक, नागपुर नाका, चन्दनगांव होते हुए इमलीखेड़ा चौक तक होगा।
समीति ने कथा पंडाल की तैयारी कर ली है। सिमरिया धाम में ढाई लाख वर्ग फुट के तीन पंडाल में श्रद्धालुओं जे बैठने की व्यवस्था रहेगी। वाहन पार्किंग के लिए भी व्यापक व्यवस्था बनाई गई है।