परासिया विधायक सोहन वाल्मीकि की पुत्रवधु ने घर मे लगा ली फांसी, तीन साल पहले किया था पुत्र का विवाह
पुत्र है वेकोलि कर्मी, आफिस में सहकर्मी युवती के साथ की थी गन्दी हरकत
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा जिले की परासिया विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक सोहन वाल्मीकि की पुत्र वधु मोनिका ने गुरुवार को घर मे फांसी लगा ली। तीन साल पहले ही विधायक ने अपने पुत्र आदित्य का विवाह इटारसी निवासी 25 वर्षीय मोनिका के साथ धूमधाम से किया था। गुरुवार को सुबह मोनिका के कमरे का दरवाजा देर तक नही खुला तब परिजनों ने कमरे में झांका तो वह कमरे में फांसी के फंदे पर झूल चुकी थी। परिजनों ने तत्काल ही मोनिका को फंदे से उतारकर उपचार के लिए पास ही एक निजी अस्पताल ले गए थे जहां डॉक्टर्स ने मोनिका को मृत घोषित कर दिया।। परासिया पुलिस घटना की जांच कर रही है। पुलिस ने विधायक निवास में मोनिका का कमरा जांच के लिए सील कर दिया है।
बताया गया कि मोनिका कल ही अपने मायके इटारसी से परासिया आई थी और जाने क्या हुआ कि गुरूवार की सुबह उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली। मोनिका को पहले एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां मृत घोषित होने के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए परासिया के सरकारी अस्पताल लेकर आई और इटारसी में मोनिका के माता-पिता को भी खबर की। विधायक का पुत्र आदित्य वेकोलि पेंच एरिया जी एम कार्यालय में एम्प्लाई है। कुछ माह पहले आदित्य ने इसी कार्यालय में कार्यरत एक महिला सहकर्मी की आपत्तिजनक फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी। युवती ने इसकी शिकायत परासिया थाना से लेकर एस पी तक को की थी लेकिन पुलिस ने राजनीतिक दवाब में विधायक पुत्र के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की और मामला रफा- दफा कर दिया था। इस मामले को भाजपा ने भी विधायक के खिलाफ बतौर मुद्दे के रूप में पेश किया था और जांच की मांग भी की थी।
अब जनचर्चा है कि कही विधायक पुत्र की हरकते ही मोनिका के लिए जी का जंजाल तो नही थी। सवाल यह भी है कि मोनिका किस मानसिक तनाव में थी कि अपने मायके इटारसी से ससुराल परासिया आते ही उसने आत्महत्या जैसा घातक कदम उठा लिया। पुलिस मामले की सही जांच कर पाएगी या फिर मोनिका की मौत की जांच के साथ भी वही होगा जो विधायक पुत्र की शिकायत के साथ हुआ था। सवाल यह भी है कि यदि शिकायत की जांच तह तक उसी समय हो जाती और पुलिस मामला शार्ट आउट करती या विधायक पुत्र को कुछ सबक देते तो आज यह खबर नही होती। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मोनिका के परिजन भी परासिया पहुंच गए हैं। उनके बयान से भी इस बात का खुलासा हो सकता है कि आदित्य और मोनिका के वैवाहिक जीवन मे क्या चल रहा था।