सारना के श्री राम ज्वेलर्स में चोरी, शटर तोड़कर घुसे चोर, वारदात सी सी टी वी में कैद
चांदी के डेढ़ लाख के जेवर सहित कैश पर हाथ साफ
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा – नरसिंहपुर मार्ग पर स्थित ग्राम सारना के मेन रोड पर स्थित श्री राम ज्वेलर्स में अज्ञात चोरों ने धावा बोला और चांदी के करीब डेढ लाख के जेवरों पर हाथ साफ कर फरार हो गए। चोरी की यह वारदात ज्वेलर्स के अंदर और बाहर लगे सी सी टी वी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोरों ने दुकान का शटर कैसे तोड़ा और अंदर घुसकर शोकेस में रखे जेवर समेट कर फरार हो गए। रिपोर्ट पर पुलिस मौका मुआयना के बाद जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात चोरों ने श्री राम ज्वेलर्स को निशाना बनाया है। देर रात तीन चोर यहां आए और आते ही तीनो ने मिलकर दुकान के शटर को चंद मिनट में ही तोड़ दिया फिर दुकान के अंदर घुसकर शोकेस में रखे चांदी के जेवर समेटे और चलते बने। दूसरे दिन सुबह जब ज्वेलर्स मोनू नारायण सोनी दुकान पहुंचे तो अवाक रह गए। दुकान का शटर टूटा हुआ था और अंदर दुकान खाली थी। चोर कैश काउंटर में रखे करीब आठ हजार रुपए भी ले गए। शोकेस में चांदी के करीब डेढ़ लाख जे जेवर रखे थे।
मोनू ने तत्काल ही धरम टेकड़ी चौकी पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस दौरान जब दुकान के अंदर और बाहर लगे सी सी टी वी कैमरे के फुटेज खंगाले गए तो चोरी की पूरी वारदात रिकार्ड थी। तीन युवक यहां रात में दुकान आए और शटर तोड़कर वारदात को अंजाम दे गए। फुटेज में चोरों की पूरी गतिविधि रिकार्ड है। तीन चोरों के चेहरे और हुलिया भी साफ है। पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना में लिया है। धरम टेकड़ी चौकी प्रभारी मामले की जांच कर रहे हैं। चोरों को पतासाजी के लिए टीम लगा दी गई है।