परासिया विधायक की बहू की मौत : भारी तनाव के बीच छिन्दवाड़ा में मोनिका का पोस्टमार्टम, परिजन अंतिम संस्कार के लिए इटारसी ले गए शव
जताई हत्या की आशंका ,पुलिस से की जांच की मांग
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
परासिया के विधायक सोहन वाल्मीकि की पुत्र वधु मोनिका की मौत के बाद इटारसी से आए मोनिका के परिजन तनाव में थे। शाम को वे परासिया पहुंचे तो मोनिका के शव को देखकर बिलख पड़े। जांच के मोनिका का पोस्टमार्टम परासिया में नही किया गया बल्कि शव को परासिया से छिन्दवाड़ा जिला अस्पताल लाया गया। यहाँ शुक्रवार की सुबह पांच डॉक्टर्स की टीम ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौपा। तनाव इतना अधिक था कि पोस्टमार्टम के दौरान जिला अस्पताल में ना विधायक मौजूद रहे ना ही मोनिका का पति आदित्य।मोनिका के परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद मोनिका का शव विधायक सोहन वाल्मीकि के घर परासिया नही ले गए बल्कि इटारसी से ही अंतिम संस्कार का फैसला लिया और शव को इटारसी ले गए । जबकि विधायक निवास में भी अंतिम संस्कार की तैयारी थी और लोग भी जमा थे।
पोस्टमार्टम के दौरान मोनिका के परिजन जिला अस्पताल में ही डटे रहे। कल शाम जब शव परासिया से छिन्दवाड़ा लाया गया तो सभी परिजन छिन्दवाड़ा आ गए थे। यहां से रात भर एक लाज में रुके रहे।परिजनों के चेहरों पर मोनिका की मौत का दुख भी था और आक्रोश के साथ तनाव भी। इस दौरान जिला अस्पताल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह सहित परासिया एस डी ओ पी जितेंद्र जाट और टी आई के साथ ही कोतवाली और कुंडी पूरा थाना के टी आई सहित आई ए एस तनु श्री मीणा भी मौजूद रही।
बताया गया कि पुलिस ने मोनिका के परिजनों के भी बयान लिए है। जिसमे यह बात सामने आई है कि आदित्य और मोनिका के बीच सब कुछ ठीक नही था। दोनों के बीच विवाद के चलते मोनिका इस घटना के पहले भी कई बार अपने मायके इटारसी गई है लेकिन माता- पिता मोनिका को समझाबुझाकर ससुराल भेज देते थे। विवाह को तीन साल हो चुके थे लेकिन मोनिका- आदित्य की कोई संतान नही थी। आदित्य शराब का भी आदि है। दोनो के बीच आए दिन विवाद होता था जिसकी जानकारी मोनिका के मायके वालों को थी। पुलिस को दिए बयान में मोनिका के परिजनों ने पति आदित्य पर प्रताड़ना के आरोप जड़े है।
पोस्टमार्टम के बाद शव को जिला अस्पताल से ले जाने के पूर्व मोनिका की बड़ी बहन ने भी मीडिया से बात में कहा कि यह आत्महत्या नही हत्या है। उसके हाथ मे चोट और गले मे रस्सी के निशान हैं। पुलिस को गहन जांच करना चाहिए। मोनिका और आदित्य के बीच विवाद की बात भी उसने कही और बताया कि जब भी विवाद होता था मोनिका मम्मी के पास इटारसी चली आती थी। मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने कहा कि मामले की जांच चल रही है।। घटनास्थल को सील कर दिया गया है। दोनों पक्षो के बयान और साक्ष्य के साथ ही पी एम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस की जांच आगे बढ़ेगी अभी प्रारंभिक जांच में कुछ कहा नही जा सकता है।
♦एफ़ एस एल टीम ने शुरू की जांच, मिला सुसाइट नोट….
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस की फॉरेंसिक टीम विधायक के घर पहुंची और सील मोनिका का कमरा खोलकर जांच शुरू की है। इस दौरान टीम को मोनिका के कमरे से मोनिका का लिखा सुसाइट नोट मिला है। पुलिस ने अभी यह नही बताया है कि पत्र में क्या लिखा है। एफ़ एस एल टीम मोनिका की राइटिंग के साथ इस पत्र की राइटिंग का मिलान करेगी। एस डी ओ पी जितेंद्र जाट ने कहा कि सुसाइट नोट की जांच की जा रही है।