यात्री सुरक्षा : 22 बसों पर ठोंका जुर्माना 6 बसों को किया जब्त, छिन्दवाड़ा के विविध मार्गो पर वाहनो की जांच – पड़ताल
आर टी ओ और पुलिस की संयुक्त मुहिम, अनफिट बस होंगी जब्त
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
सड़क पर यदि अनफिट बस मिली तो तत्काल ही सवारी खाली कर बस जब्त कर ली जाएगी। गुना कांड के बाद आर टी ओ अब सख्ती पर है। छिन्दवाड़ा के विविध मार्गों पर पिछले दो दिनों में 22 बसों पर जुर्माना ठोंकने के साथ ही 6 बसों को जब्त कर लिया गया है। यह कार्रवाई नागपुर – पांढुर्ना और जबलपुर – सिवनी मार्ग पर की गई है। इसके साथ ही अन्य मार्गो पर भी निरीक्षण किया जा रहा है। आर टी ओ और यातायात पुलिस मिलकर संयुक्त अभियान में है। इसके साथ ही आए टी ओ उड़नदस्ता भी हर मार्ग पर दस्तक दे रहा है।
आर टी ओ मनोज तिहनगुरिया ने बताया कि पिछले दो दिनों में अमले ने नागपुर- पांढुर्ना मार्ग पर संयुक्त जाँच की जिसमे तीन बसों पर 8 हजार 200 जुर्माना किया गया वही दो बस चालक बिना पूर्ण दस्तावेज के बस आपरेट कर रहे थे। बस में क्षमता से अधिक सवारी बैठाई गई थी। दोनो बस जब्त कर यातायात पुलिस थाना की अभिरक्षा मे सुरक्षार्त खड़ा करवाया गया है। इसी तरह जबलपुर – सिवनी मार्ग पर भी बड़ा एक्शन किया गया। मार्ग पर बसों की जांच में कागजात पूरे ना होने पर 13 बसों पर कार्रवाई की गई है। इन बसों के मालिको से 30 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूल करने के साथ ही अनफिट पाई गई चार बस जब्त कर ली गई है। इसके अलावा उमरेठ मोर डोंगरी मार्ग पर तीन बसों से आठ हजार और नागपुर – सौसर मार्ग पर निरीक्षण में 4 बसों पर कार्रवाई कर 4 हजार 500 रुपए का जुर्माना ठोंका गया है।
आर टी ओ मनोज तिहनगुरिया ने बताया कि वाहनों की बारीकी से जाँच की जा रही है। जिसमे वाहनों में मिल रही खामियों के आधार पर जुर्माना कर सबक दिया जा रहा है वही अनफिट बस जब्त कर थाना में खड़ी करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि बस के अलावा मिनी बस , स्कूल बस ,ऑटो रिक्शा, लगेज वाहन सहित सभी प्रकार के लगेज और यात्री वाहनों के साथ अन्य सभी छोटे बड़े वाहनों की जांच की जा रही है। इनमे ऐसे वाहन जो अनफिट है, बीमा नही है, टेक्स नही भरा है को पकड़ा जा रहा है।
यात्री बसों में यात्री सुरक्षा मानक की भी जांच की जा रही है। वाहनों के समस्त दस्तावेज वाहनों के परमिट, फिटनेस, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र, वाहन चालक के पास वाहन के अनुसार योग्य एवं वैध लाइसेंस की जाँच के साथ ही वाहनों मे सुरक्षा सम्बंधित उपकरण जैसे अग्नि शमन यंत्र, फर्स्ट एड बॉक्स, आपातकालीन द्वार वाहनों की परिस्थिति चलने योग्य है या नहीं ऐसी समस्त विन्दुओ पर सुक्षमता से जाँच की जा रही है। यह जांच निरंतर जारी रहेगी और जिस वाहन मे कुछ विशेष खामिया पाई जाती है तो उन वाहनों की यथा स्थान सवारी खाली करवाकर उस सवारी वाहन का तत्काल फिटनेस निरस्त किया जा रहा है। जिन वाहन संचालक द्वारा मध्यप्रदेश मोटर यान अधिनियम का उल्लंघन पाया जा रहा है उन वाहनों पर तत्काल चलानी कार्रवाई की जा रही है।वाहन संचालको को चेतावनी भी दी गई है कि अगर भविष्य मे इस तरह की शिकायत मिली तो वाहनों का परमिट ही निरस्त वाहनों को जब्त किया जाएगा।