चन्दनगांव में चोरी : पड़ौसी ही निकला चोर, कोतवाली टीम ने पकड़ा , जब्त किया डेढ़ लाख से ज्यादा का माल
आरोपी पर दर्ज है मारपीट के आठ मामले, पहली बार की थी चोरी

♦ छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा सिटी के चन्दनगांव में एक सुने मकान से लाखों के जेवर और नगद उड़ाने वाले चोर को कोतवाली पुलिस ने चन्दनगांव में ही भरतादेव के पास से धर दबोचा है। पुलिस ने उसके पास से डेढ़ लाख से ज्यादा कीमत के जेवर भी बरामद किए हैं। चोरी का यह आरोपी प्रार्थी का पड़ौसी और कोतवाली थाना का पुराना निगरानी बदमाश है। कोतवाली ने रिपोर्ट के 24 घण्टे के भीतर ही आरोपी को ढूंढ निकाला है।
कोतवाली टी आई उमेश गोल्हानी ने बताया चन्दनगांव का यादव मोहल्ला निवासी राजेश नागवंशी पिता सजेलाल नागवंशी 26 दिसम्बर को परिवार सहित बाहर गया था। 29 दिसम्बर को लौटा तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। अंदर आलमारी का सामान बिखरा पड़ा है। आलमारी में रखे करीब डेढ़ लाख कीमत के सोने – चांदी के जेवर और नगद चार हजार रुपए गायब है। रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया था।
जांच के दौरान पता चला कि कोतवाली का एक निगरानी बदमाश प्रज्जवल लोखंडे प्रार्थी राजेश का पडौसी है। पुलिस टीम ने उसकी तलाश की तो वह घर पर नही मिला। टीम ने ढूंढकर भरतादेव के पास से उसे हिरासत में लिया और थाना लाकर पूछताछ की तो पता चला कि राजेश के घर उसने ही चोरी की थी। वह राजेश का पड़ौसी है। प्रज्जवल लोखंडे के पास से पुलिस ने राजेश के घर से चुराए गए जेवर भी बरामद कर लिए है।
पुलिस ने अपराध क्र.843/2023 बा 457,380 भा.द.वि. में उसे अरेस्ट कर चोरी का माल बरामद करने के बाद न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना में मातपीट के आठ से ज्यादा प्रकरण दर्ज है। पड़ोस में सूना मकान देखकर उसने चोरी की घटना को भी अंजाम दिया।आरोपी को पकड़ने में से निरीक्षक उमेश कुमार गोल्हानी, सउनि, ब्रिजेश सिंह रघुवंशी, आर. 219 विकास बैस, आर. 824 युवराज सिंह रघुवंशी, आर. 960 अंकित जैन, आरक्षक 857 शैलेन्द्र सिंह राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।