मध्यप्रदेश
सिवनी तहसील में रिश्वत लेते पकड़ाया पटवारी
भूखंड नामांतरण के लिए शिक्षक से मांगे थे तीन हजार
ट्रेप करने जबलपुर से सिवनी पहुंच था लोकायुक्त दल
सिवनी- जबलपुर लोकायुक्त ने सिवनी में एक पटवारी को तीन हजार रुपयों की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने सिवनी तहसील कार्यालय में पटवारी को ट्रेप करने का जाल बिछाया था पटवारी विपुल बरमैया ने भैरोगंज निवासी शिक्षक संजय तिवारी से भूखंड नामांतरण के लिए तीन हजार रुपये मांगे थे शिक्षक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त जबलपुर को की थी लोकायुक्त ने शिकायत की जांच के बाद शुक्रवार को अपनी 6 सदस्यीय टीम सिवनी तहसील कार्यालय भेजी थी जिसने पटवारी को उस समय पकड़ा जब संजय तिवारी ने पटवारी को रुपये थमाए पटवारी के खिलाफ भ्र्ष्टाचार निरोधी अफहिनियम का मामला दर्ज किया गया है