छिन्दवाड़ा में जिला पंचायत बनाएगी शॉपिंग काम्प्लेक्स
अन्य विभागों के कार्यालय का वसूला जाएगा किराया

वन, विद्युत,लोक निर्माण कृषि सहित अन्य विभागों के कार्य की समीक्षा
छिन्दवाड़ा- छिन्दवाड़ा में जिला पंचायत भी शॉपिंग काम्प्लेक्स बनवाएगी इसका प्रस्ताव शुक्रवार को जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में पारित किया गया है इतना ही नही जिला पंचायत परिसर के भवन में लग रहे अन्य विभागों के कार्यालय सहित सभाकक्ष भी किराया वसूलने का निर्णय जिला पंचायत ने लिया है
कलेक्टरेट में जिला पंचायत का अपना भवन है और इस भवन के पीछे मार्केट है ऐसे में शॉपिंग काम्प्लेक्स बनाकर दुकान बेचने से लाखों का राजस्व निर्माण लागत निकालकर कमाया जा सकता है बैठक में मुख्य रूप से वन,विद्युत, लोक निर्माण, शिक्षा,कृषि सहित अन्य विभागों के कार्यो की समीक्षा की गई
बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत के अध्यक्ष संजय पुन्हार ने की उपाध्यक्ष अमित सक्सेना ने शॉपिंग काम्प्लेक्स सहित अन्य प्रस्ताव रखे थे
विद्युत विभाग के अफसरों की खिंचाई..
बैठक में विद्युत विभाग के अफसरों की जमकर खिंचाई की गई जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में खराब टांसफार्मर न बदल पाने सहित किसानों को रबी फसल सीजन में सिचाई के लिए पर्याप्त बिजली न देने किसानों को न्यू कनेक्शन के लिए चक्कर लगाने सहित अनेक बाते जिला पंचायत सदस्यों ने बैठक में उठाई
भवनों और सड़कों की जांच का फैसला..
बैठक में जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में बने शाला भवनों ,लोक निर्माण सहित प्रधानमंत्री सड़क योजना की सड़कों का भौतिक सत्यापन कराने का भी फैसला लिया गया बैठक में तय किया गया कि जिला पंचायत के सदस्य विभाग के अफसरों के साथ मौके पर जाएंगे और निमार्ण कार्यो का निरीक्षण करेंगे इसके लिए अफसर ही तिथि तय करेंगे
ये रहे उपस्थित ..
बैठक में जिला पंचायत सदस्यज रंजना ठाकुर, नवीन मरकाम, केसर नेताम, चंपालाल कुर्चे, कुसुम उईके, जानकी खरे, शकुनतला बाउसकर, मनोज वानखेड़े, सविता ठाकुर, श्री चंद वर्मा, नीलम पाटिल सहित ज़िला पंचायत और सभी विभागो के विभाग प्रमुख अधिकारी मौजूद थे