छिन्दवाड़ा सिटी में सट्टा : श्याम टाकीज एरिए में पुलिस की दबिश, एक ही दिन में पकड़े 27 सटोरिए, 45 हजार नगद सहित 19 मोबाइल जब्त
पकड़े गए सटोरियों का निकाला सामूहिक जुलूस
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा सिटी में सट्टा का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा था। क्या तो पुलिस से एक सटोरिया नही पकड़ा जा रहा था किंतु जब एस पी विनायक वर्मा ने सख्ती दिखाई तो एक ही दिन में एक ही एरिए से एक दो नही बल्कि 27 सटोरिए पकड़ लिए और उनका जुलूस भी निकाल दिया गया है। सटोरियों से 45 हजार 600 रुपया नगद और 19 मोबाइल जब्त किए गए है। खास बात यह है कि कुंडीपूरा थाना क्षेत्र के श्याम टाकीज चार फाटक क्षेत्र में सिटी कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने लालबाग से नरेश संगवानी को पकड़ा जिसने बताया कि वह सट्टा पट्टी श्याम टाकीज क्षेत्र में अर्पित पिता राकेश माहिल को देता है। इसके बाद सट्टा पट्टी लिखने और उतारने वाले सटोरियों की धरपकड़ शुरू हुई और पुलिस टीम ने एक के बाद एक 27 सटोरियों को पकड़ा है। इनमे छोटा तालाब क्षेत्र से संजय डेहरिया को तो सट्टा पट्टी लिखते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। सटोरियों को पकड़ने के बाद कोतवाली पुलिस ने सटोरियों का सामूहिक पैदल जुलूस निकाला और श्याम टाकीज क्षेत्र से कोतवाली लाया था।
पुलिस ने पकड़े गए सटोरियों जे खिलाफ 4 क सट्टा एक्ट सहित धारा 151 में अपराध पंजीबद्ध किया है। आरोपियो के पास से 45 हजार 600 नगद और 19 मोबाइल जब्त किए गए हैं। सटोरियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस का यह सामूहिक सख्त एक्शन था।इससे पहले ऐसी सामूहिक कार्रवाई नही की गई थी।
इन सटोरियों को किया अरेस्ट..
कोतवाली पुलिस ने बताया कि सर्चिंग में जो सटोरिये पकड़े गए हैं उनमें अर्पित माहिल,आकाश बन्देवार, अमित भल्ला, विद्याशंकर पाल,संतोष चौहान, कृष्णा मंडराह,जितेंद्र यादव,सचिन रंगारे,अमर वंशकार,राज वर्मा,श्याम ब्रम्हे,नीलेश मरकाम,सैय्यद अरशद,ओमप्रकाश उइके,शिव नागल,विपत यादव, किशोरी पहाड़े,अशोक यादव,ताम युवनाती,प्रेम उइके,रवि चौरे मोटूचंद्रवंशी,चमन, सुमित सरयाम शामिल हैं। आरोपियो के खिलाफ कोतवाली में सट्टा एक्ट और धारा 151 में अपराध दर्ज किया गया है।