परासिया में बड़े जुआ फड़ पर पुलिस का छापा, 20 जुआरी धराए, ढाई लाख से ज्यादा नगद जब्त
20 मोबाइल, एक कार और 5 बाइक भी की जब्त।
♦ छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा के परासिया में खालसा पेट्रोल पंप के समीप पूर्व जनपद अध्यक्ष रईस खान की टांसपोर्ट कंपनी के कार्यलय के पीछे शुक्रवार की रात पुलिस ने बड़े जुआ फड़ पर छापा मारा है। इस छापे मारी में 20 जुआरी और दांव पर लगे ढाई लाख से ज्यादा नगद जब्त किए गए हैं। पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट में कार्रवाई की है। लंबे समय से यहां जुआ फड़ चलने की शिकायतें आ रही थी कि शक्रवार की रात पुलिस टीम यहां पहुंच गई। छापामारी के लिए पुलिस ने चार थाना परासिया, उमरेठ, चांदामेटा और बड़कुही सहित न्यूटन चौकी के थाना प्रभारी सहित स्टाफ को परासिया बुलाकर टीम बनाई और फिर संयुक्त दल ने छापा मारा। घेरेबंदी ऐसी थी कि किसी भी जुआरी को भागने का मौका ही नही मिला सबकी की सब पकड़े गए हैं।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने मौके से 20 मोबाइल, एक कार पांच बाइक इस तरह कुल 13 लाख का मश्रुका जब्त किया है। पकड़े गए जुआरियों में दीघावानी निवासी जाऊल उर्फ राजा कुरैशी, परासिया निवासी आसिफ कुरैशी, मैग्जीन लाइन निवासी फरहान कुरैशी, बाबू लाइन निवासी अनमोल सिंह, परासिया निवासी रोहित नागवंशी, सिंधी मोहल्ला परासिया निवासी कासिम खान, चीफ हाउस निवासी राजेश गौर, सिंधी मोहल्ला निवासी यूसुफ खान, रावनवाड़ा खास निवासी गुलमोहम्मद, संदीप कैथवास, न्यूटन निवासी लोकेश जायसवाल, सिंधी मोहल्ला निवासी कुलपित राय, महाराष्ट्र बैंक के पीछे परासिया निवासी अबरार खान, रावनवाड़ा निवासी अनीस खान, भंडारिया निवासी शाहिद खान, मंगली बाजार निवासी रोहित सुमन, छिंदा सेठिया निवासी अब्दुल अनीस, संचार कॉलोनी परासिया निवासी नितिन चौकसे, झुरे निवासी गेंदा महाराज उर्फ अशोक, रावनवाड़ा निवासी रईस खान शामिल हैं।