नवतपा की कड़ी धूप में कड़ा तप, 11 त्रिशूल की नोक पर शरीर
अमरवाड़ा के पंचमुखी हनुमान मंदिर में बाबा धनयोगी की नवतपा में साधना

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
नवतपा के 9 दिन जब कड़ी धूप में लोगो का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल होता है। 43 – 44 डिग्री के तापमान में महाकाल के भक्त बाबा धनयोगी खुले आसमान के नीचे अपने आस पास 9 अग्निकुंड जलाकर शरीर को 11 त्रिशूलों की नोक पर रखकर कड़ा तप कर रहे हैं। लगातार सात दिनों तक यह तप चलता है।
योगी – तपस्वी के योग – तप जन कल्याण के लिए होते है। बाबा अमरवाड़ा क्षेत्र की समृद्धि और खुशहाली के लिए यह तप कर रहे हैं। अमरवाड़ा के बायपास मार्ग पर स्थित पंचमुखी हनुमान और शनि मंदिर के परिसर में 27 मई को इसका श्री गणेश किया गया है। साधना का यह क्रम 2 जून तक चलेगा। साधना को 6 दिन बीत चुके है। कल 2 जून को महाभण्डारा के साथ इस सात दिवसीय साधना का समापन होगा।
बाबा धनयोगी इस साधना में कड़ी धूप में एक घण्टे अग्नि कुंडों के बीच खुले आसमान के नीचे कील से बनी आसनी पर एक घंटा बैठते है। इसके बाद 11त्रिशूलों की नोक पर एक घंटा रहकर महायोगी महाशिव का ध्यान करते हैं। खास बात यह है कि कड़ी धूप के कड़े तप के बाद भी बाबा स्वस्थ्य रहते हैं। ना बी पी ना शुगर ना ही कोई विकार उनके शरीर के उत्पन्न होता है जबकि नवतपा की धूप की लपट ही जानलेवा होती है। बाबा इस साधना के 7 दिन में केवल फलाहार पर रहते हैं। अन्न ग्रहण नही करते हैं।
बाबा का कहना है कि ईश्वर ने मुझे इस साधना के लिए चुना है। इसलिए मैं यह सब कर पाता हूँ। मेरी यह साधना जनकल्याण के साथ ही क्षेत्र की शांति समृद्धि औरर खुशहाली के लिए है। बाबा ने बताया कि हर साल केवल नवतपा के 9 दिनो में 7 दिन ही यह साधना की जाती है। 27 मई से यह साधना शुरू हुई थी जो 2 जून तक चलेगी। साधना का यह लगातर 28 वा वर्ष है।