प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 5 नवम्बर को सिवनी में , छिन्दवाड़ा सिवनी बालाघाट के लिए जनसभा
छिन्दवाड़ा से सातों प्रत्याशी सहित जाएंगे 20 हजार लोग

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवम्बर को “सिवनी” जिले में “जनसभा” करेंगे। सिवनी जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर नगझर खैरी बायपास रोड़ में डोरलीछतरपुर में जगदम्बा सिटी के समीप उनका “सभा स्थल” बनाया गया है। जनसभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल , फग्गनसिंह कुलस्ते, भाजपा प्रदेश मंत्री कविता पाटीदार, सिवनी- बालाघाट सांसद डा. ढालसिंह बिसेन सहित तीनो जिले के भाजपा प्रत्याशी शामिल होंगे। जनसभा में करीब सवा लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान है।
सभा स्थल के समीप ही प्रधानमंत्री के लिए ” हेलीपैड बनाया गया है। हेलीपेड पर एसपीजी और सुरक्षा एजेंसियों के हेलीकाप्टर का आवागमन लगा हुआ है।प्रधानमंत्री का अधिकृत मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम अभी भारतीय जनता पार्टी ने जारी नहीं किया है। संभावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष हेलीकाप्टर से 5 नवंबर रविवार सुबह 11 बजे हेलीपेड पहुंचेंगे। दोपहर 11:30 बजे प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12.55 बजे कार्यक्रम स्थल पर बने हेलीपैड से गोंदिया एयरपोर्ट के लिए विशेष विमान से उड़ान भरेंगे।
दिल्ली प्रधानमंत्री कार्यालय सहित एसपीजी के वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में राष्ट्रीय सुरक्षा मानकों के अनुरूप मंच और सभा स्थल तैयार किया गया है। आयोजन स्थल को एसपीजी ने पूरी तरह से अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है। कार्यक्रम स्थल पर एसएएफ जवानों के साथ पुलिस बल को तैनात कर दिया है। जनसभा के लिए 12 एकड़ क्षेत्रफल में तैयरियां चल रही है। 1600 से ज्यादा सुरक्षा कर्मी यहां तैनात किए गए हैं। आसपास के जिलों से पुलिस बल, एसएएफ के जवानों सहित दूसरे सशस्त्र बल की कंपनियां सिवनी में तैनात की गई है।
छिंदवाड़ा डीआइजी सचिन अतुलकर सहित पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी ले चुके हैं। आई जी सहित तीनो जिलो के एस पी के साथ ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सभा को लेकर सिवनी में है।