छिन्दवाड़ा में सी बी आई रेड: वर्धमान सिटी से एन एच आई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को किया अरेस्ट
नेशनल हाइवे के कटनी फ्लाई ओवर निर्माण से जुड़ा है मामला
– CBI Red In Chhindwara-
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा की चन्दनगांव स्थित वर्धमान सिटी कालोनी में रहने वाले एन एच आईं डी जी एम कार्यालय जबलपुर में पदस्थ प्रोजेक्ट डायरेक्टर रामराव दाडे के घर सोमवार की रात अचानक सी बी आईं अफसरो ने रेड मारी औऱ पूछताछ के बाद उन्हें भोपाल ले गई है।रामराव दाडे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे के दामाद है।
बताया गया कि : सी बी आई दिल्ली-भोपाल की टीम ने कटनी के फ्लाई ओवर प्रोजेक्ट में रिश्वतखोरी को लेकर तीन लोगों को पकड़ा है। जिसमे प्रोजेक्ट डायरेक्टर रामराव दाडे की सी बी आई को तलाश थी। सोमवार उन्हें छिन्दवाड़ा आकर उनके निवास से पकड़ा गया है। छिन्दवाड़ा पहुंची सी बी आई टीम ने घर की तलाशी भी ली है।
सी बी आई ने पहले नेशनल हाइवे कटनी में फ्लाईओवर की निर्माण कंपनी को रेलवे एनओसो देने के मामले में रेलवे के एक अफसर को पकड़ा था। इसके बाद कंपनी श्री जी कंस्ट्रुक्शन के मैनेजर को भी हिरासत में लिया गया था। पूछताछ में फ्लाई ओवर निर्माण में भ्र्ष्टाचार के तार प्रोजेक्ट डायरेक्टर रामराव दाडे से भी जुड़ थे। प्रोजेक्ट डायरेक्टर को पकड़ने सी बी आई ने कटनी और जबलपुर में भी रेड की थी जहां ना मिलने पर सी बी आई टीम प्रोजेक्ट डायरेक्टर के निवास छिन्दवाड़ा पहुंच गई।
सोमवार की शाम दो लग्जरी वाहनो में सी बी आई के दर्जन भर अफसर छिन्दवाड़ा पहुंचे और पतासाजी के बाद सीधे उनके घर पर रात करीब 10 बजे रेड की जब रामराव दाडे घर पर ही थे। टीम में उनसे पूछताछ की घर की कुछ तलाशी भी ली और फिर अपने साथ भोपाल ले गई है।
एक करोड़ कीमत का है बंगला..
वर्धमान सिटी के जिस बंगले में सी बी आई ने रेड की है उसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपया बताई गई है। सी बी आई टीम ने बंगले में करीब तीन घंटे तक छानबीन की है जिसमे टीम ने करीब डेढ़ लाख रुपया नगद सहित सोने चांदी के जेवर जप्त किए हैं। इसके अलावा बंगले में सागौन का प्लांट भी लगा पाया गया है। टीम में सीबीआई के तीन अधिकारी, तीन बैंक अधिकारी और छिन्दवाड़ा पुलिस के दो अधिकारी शामिल थे। टीम ने प्रोजेक्ट मैनेजर की संपत्ति का आंकलन किया है।
करोड़ो के लेन- देन का है मामला…
श्री जी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने रेल और एनएचएआई अधिकारियों के साथ मिलकर करोड़ो रुपए का फर्जीवाड़ा किया है। इस शिकायत के बाद सीबीआई के अधिकारियों ने कंपनी के कटनी में ऑफिस में रेड मारकर मैनेजर को गिरफ्तार किया और दफ्तर सील कर दिया है।
श्रीजी कंस्ट्रक्शन ने कटनी जिले की बायपास की करीब 20 किमी सड़क टू लेन से बढ़ाकर फोरलेन का काम कर रही है। इसी 20 किमी के बीच रेलवे लाइन है। लाइन पर बनने वाले फ्लाई ओवर के निर्माण को लेकर ही करोड़ो की सौदेबाजी की गई है। जिसकी शिकायत सीबीआई तक पहुंची थी। सी बी आई ने रेलवे के अधिकारी और कंपनी के मैनेजर को हिरासत में ले लिया था और एन एच आई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को भी हिरासत में लेने छिन्दवाड़ा आई थी। मामले की जांच तेजी से चल रही है।