रेलवे ब्रेक डाउन : 15 दिन के लिए नागपुर – शहडोल और रीवा – इतवारी ट्रेन पर 24 दिन का ब्रेक
रेलवे ने बढ़ा दी छिन्दवाड़ा - नागपुर के यात्रियों के लिए परेशानी
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक बार फिर नागपुर – शहडोल और रीवा – इतवारी ट्रेन ब्रेक कर दी है। यह ब्रेक नागपुर- शहडोल के लिए 15 दिन और रीवा – इतवारी के लिए 24 दिन का है। अचानक ब्रेक से यात्रियो की मुश्किलें बढ़ गईं है। दोनो ट्रेन में यात्रियो का ट्रैफिक क्षमता से ज्यादा है। यात्री अब रेल मार्ग की जगह सड़क मार्ग के महंगे किराए में सफर को ट्रेन ब्रेक तक मजबूर हो सकते हैं। या फिर उन्हें अपनी इन ट्रेनों के रूट की यात्रा ब्रेक तक पोस्ट आन करनी पड़ सकती है। रेलवे के इस निर्णय से यात्रियो के प्लान पर पानी फिर गया हैं। वर्तमान में रिजल्ट के बाद स्कूलो में छुट्टी का समय है।
रेलवे के इंटर लॉकिंग कार्य के चलते यह ब्रेक लगाया गया है। दोनो ट्रेन के नए टाइम टेबल के अनुसार 8 से 10 मई तक नागपुर से चलने वाली नागपुर-शहडोल ट्रेन क्रमांक – 11201 एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं 9 से 11 मई तक शहडोल से चलने वाली शहडोल-नागपुर ट्रेन क्रमांक 11202 एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसके बाद फिर से 19 से 30 मई तक नागपुर से चलने वाली नागपुर- शहडोल ट्रेन क्रमांक -11201 एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 20 से 31 मई तक शहडोल से चलने वाली शहडोल-नागपुर ट्रेन क्रमांक- 11202 एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं 8, 10, 11, 13, 15, 17, 18, 20, 22, 24, 25, 27, 29 और 31 मई को इतवारी से चलने वाली इतवारी- रीवा ट्रेन क्रमांक -11755 एक्सप्रेस रद्द रहेगी। जबकि 7, 9, 10, 12, 14, 16, 17, 19, 21, 23, 24, 26, 28 एवं 30 मई को रीवा से चलने वाली रीवा-इतवारी ट्रेन क्रमांक – 11756 एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
रेलवे ने 24 अप्रैल 2023 को नागपुर औऱ जबलपुर उपखंड पर नवनिर्मित छिन्दवाड़ा – नैनपुर रेलवे ट्रेक शुरु होने पर पर रीवा – इतवारी ट्रेन शुरू की थी। जिससे नागपुर और छिन्दवाड़ा के यात्रियो के लिए नागपुर से छिन्दवाड़ा ,जबलपुर ,सतना ,मैहर पहुंचना आसान होता है। यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन इतवारी से बुधवार, शुक्रवार, शनिवार, सोमवार इसी प्रकार रीवा से मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार याने सप्ताह के सातों दिन यात्रियो को लेकर दौड़ लगातीं है। इसी तरह दूसरी ट्रेन 8 अक्टूबर को “नागपुर – शहडोल एक्सप्रेस” शुरू की थी। जो सप्ताह के सातों दिन नियमित है। दोनो ट्रेन के लिए यह दूसरा ब्रेक डाउन है। इससे पहले भी रूट पर इंटर लॉकिंग कार्य के चलते इन ट्रेनों पर करीब एक माह का ब्रेक लगाया गया था।