छिन्दवाड़ा में आई पी एल पर सट्टा : कोतवाली पुलिस ने दो सटोरियों को दबोचा, जब्त किए 25 हजार नगद और तीन मोबाइल
पहला परासिया मार्ग तो दूसरा सटोरिया पुराना बैल बाजार में पकड़ाया
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा शहर में आई पी एल पर सट्टा चल रहा था। कोतवाली पुलिस ने दो सटोरियों को पकड़ा है। पहला सटोरिया परासिया मार्ग पर स्थित नगर निगम के कचरा डंप मैदान को अपना अड्डा बनाए हुए था वही दूसरा सटोरिया पुराना बैल बाजार क्षेत्र में पकड़ा गया है। पुलिस ने एक के बाद एक दोनो सटोरियो को धर दबोचा है। सटोरियों से 25 हजार की नगद रकम जब्त की गई है।
कोतवाली टी आई उमेश गोल्हानी ने बताया कि परासिया रोड कचरा ग्राउण्ड में आई.पी.एल क्रिकेट पर जीत- हार का दाव खिलाने वाले अंकित पिता किशोर उम्र 29 वर्ष निवासी मोहन नगर छिंदवाड़ा को पकड़ा गया है। अंकित के पास से दो मोबाईल, खाई बाजी का हिसाब का लिखा रजिस्टर सहित नगदी 15 हजार रुपये जब्त किए गए हैं। अंकित से पूछताछ के बाद एक और सटोरिए शुभम पिता किशोर साव को पुराना बैल बाजार के पास से पकड़ा गया है। किशोर के पास से एक मोबाइल और नगद दस हजार रुपए जब्त किए गए हैं। दोनो सटोरियों के खिलाफ थाना कोतवाली में पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट 1976 की धारा 4 (क) व 109 भादवि में अपराध दर्ज किया गया है।
सटोरियो को दबिश देकर पकड़ा गया। सिटी एस पी अजय राणा के मार्गदर्शन में आईपीएल सट्टा पकड़ने कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी, सहायक उप निरीक्षक ब्रजेश सिंह रघुवंशी, आरक्षक विकास, ममता, शैलेन्द्र ,आदित्य रघुवंशी, नितिन मौके पर घेरे बंदी के लिए पहुंचे और सटोरियों को रंगे हाथों पकड़ा है।