छिन्दवाड़ा में बारिश का रेड अलर्ट : माचागोरा बांध के “आठों” गेट खोले, कन्हरगांव बांध ओवर फ्लो
पेंच, जाम कन्हान सहित नदी नाले उफान पर
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा में बारिश “मेहरबान” है। गुरुवार रात से लगातार जारी बारिश के चलते जिले की पेंच , जाम , कन्हान, कुलभरा, दूधी, शक्कर नदी उफान पर है। कन्हरगांव जलाशय “ओवर फ्लो” है। शुक्रवार को पेंच नदी के “माचागोरा” बांध के सभी “आठ” गेट खोल दिए गए हैं। यह जिले का सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा जल संग्रहण क्षमता वाला बांध है। आठो गेट खोले जाने से “पेंच” नदी का जल स्तर काफी बढ़ा हुआ है। जल संसाधन विभाग ने पेंच नदी के बहाव क्षेत्र में बसे गावो में ” हाई अलर्ट” जारी किया है।
पेंच नदी पर जिले की चौरई तहसील के ग्राम माचागोरा में “शिवराज सरकार” ने यह बांध बनाया है। दस साल की अवधि में बना यह बांध अब जिले की “जीवन रेखा” है। बांध से ना केवल सिंचाई बल्कि पेयजल आपूर्ति के बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं। बांध की जल ग्रहण क्षमता 577 मिलीयन घन मीटर जल की है किंतु लगातार बारिश से बांध में 625 मिलीयन घन मीटर से ज्यादा का जल का भंडारण हो गया है। पहले जल संसाधन विभाग ने बांध के केवल “दो गेट” खोले थे लेकिन लगातार बारिश से लगातार बढ़ते जल स्तर के चलते आज सुबह से बांध के “आठों” गेट खोल दिए गए हैं। गेट से लगातार पानी पेंच नदी में प्रवाहित है जिससे पेंच नदी भी “उफान” पर है।
“माचागोरा” बांध की लागत करीब 3800 करोड़ है जिसमे 33 गांव डूब क्षेत्र में है। डेम में तीन गांव तो पूरी तरह डूब चुके हैं। डूब क्षेत्र के लिए ही यहां करीब 1200 करोड़ का “मुआवजा ” प्रभावितों” को दिया गया हैं। यहां “अडानी” कंपनी की बिजली उत्पादन के लिए ” थर्मल पावर” यूनिट बनना भी प्रस्तावित है।बांध से छिन्दवाड़ा और सिवनी जिले के “दो लाख” हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मिली है।
माचागोरा बांध बनने के बाद यहां “शिवराज सरकार” ने गैर नहर क्षेत्र के लिए 700 करोड़ का “माइक्रो इरिगेशन” प्रोजेक्ट और 711 गांवो तक पानी पहुचाने जल जीवन मिशन में 854 करोड़ की “सामूहिक जल आवर्धन” योजना भी दी है । इन योजनाओ पर भी कार्य चल रहा है। माचागोरा बांध करीब 6 किलोमीटर लंबा और 42 मीटर ऊंचा है। इसमे 140 मीटर का “ओवर फ्लो” सेक्शन भी बनाया गया है। बांध में 14 मीटर के “आठ” रेडियल गेट है। इस बार बारिश के सीजन में यह पहला मौका है जब बांध के “आठों” गेट खोलना पड़ा है। जल संसाधन पेंच के कार्य पालन यंत्री संत सिरसाम ने बताया कि शुक्रवार को बांध का जल स्तर बढ़ने पर आठो गेट खोल दिए गए हैं। विभाग ने पेंच नदी के बहाव क्षेत्र के गांवो में हाई अलर्ट जारी कर ग्रामीणों को नदी किनारे जाने से मना किया है।