
आठ दिन राजगढ़ में भी रही छिन्दवाड़ा पुलिस
मुकुन्द सोनी छिन्दवाड़ा-शहर के सिवनी नाका के पास स्थित जयदेव लॉन से राजगढ़ की करिया सासी गैंग ने दुल्हन का जेवर और कैश से भरा बैग उड़ाया था पुलिस ने 18 दिन की लगातार पतासाजी के बाद आखिर गैंग के दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है घटना 19 नवम्बर की है लॉन में शहर के निवासी चटर्जी परिवार की बेटी का विवाह समारोह था परिवार विवाह की रस्मों में व्यस्त था कि तभी दो नाबालिग बालकों ने लॉन में एंट्री ली और मौका देखकर दुलहन का बैग उठाकर चलते बने दोनो बालक बैग लेकर लॉन के बाहर आए और यहां कार में इंतजार कर रही गैंग के साथ फरार हो गए थे दुल्हन का बैग गायब होने से लॉन में हो – हल्ला मचा और तत्काल ही कुंडीपूरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी पुलिस ने गैंग का पीछा किया था तब उनकी कार चौरई में कपूरदा के पास पलट गई तब यह गैंग पलटी कार को छोड़ दूसरी कार से फरार हो गई थी
अन्य जिलों से भी उड़ाया था बैग.
पुलिस कार को जप्त कर गैंग की पतासाजी में राजगढ़ भी गई थी और आठ दिन तक गैंग की पतासाजी करती रही थी दुल्हन का बैग उड़ाने की दर्जनों घटनाए मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में भी की गई थी तब से यह गैंग पुलिस के निशाने पर थी लूट की वारदात को अंजाम देने यह गैंग नाबालिग ट्रेन बच्चों का उपयोग करती है छिन्दवाड़ा कुंडीपूरा पुलिस को राजगढ़ में तो कोई सफलता नही मिली लेकिन वहां बनाए मुखबिर की इन्फर्मेशन काम कर गई कि आरोपी कपूरदा में ही घूम रहे हैं इस पर पुलिस ने कपूरदा में अपना जाल बिछाया और दो सदिग्ध पकड़ लाई जिनसे कड़ी पूछताछ में जयदेव लॉन के मामले का खुलासा हो गया है
कार सहित नगद और सोने के जेवर बरामद..
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से लूट में प्रयुक्त कार सहित 1 लाख 60 हजार नगद और सोने के जेवरो में अंगूठी और टॉप्स जप्त किए हैं नगर पुलिस अधीक्षक प्रियंका पांडेय ने बताया कि कुंडीपूरा थाना में दर्ज अपराध क्रमांक 709/22 धारा 379 भादवि घटनास्थल जयदेव लॉन के मामले में घटना में प्रयुक्त मारुति स्विफ्ट डिजायर क्र 0 MPO9WE4913 सफेद रंग ,कीमती 07 लाख रुपये, . नगदी 1लाख 60 हजार सहित 3 सोने के टॉप्स, अंगुठी- 02 नग कुल कीमती 40, हजार सहित कुल मशरुका 09 लाख का जप्त किया है गिरफ्तार आरोपी में बालकृष्ण पिता उत्तर सिंह सिसोदिया उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम कड़िया थाना बोड़ा जिला राजगढ़,राजेश पिता रामचरण मंडोलिया उम्र 32 वर्ष निवासी गेहूंखेड़ी थाना तलेन जिला राजगढ़ शामिल हैं
अभी इनकी है तलाश..
पुलिस को अभी फरार आरोपी प्रकाश पिता नाजमसिंह सिसोदिया उम्र 30 वर्ष निवासी कड़िया थाना बोड़ा जिला राजगढ़. बब्लू पिता सुमेर सिंह सिसोदिया उम्र 31 वर्ष निवासी गुलखेड़ी थाना बौड़ा जिला राजगढ़ ,दो अपचारी बालक की तलाश है पकड़े गए आरोपी बालकृष्ण सिसोदया के विरुद्ध थाना तखतगढ़ जिला पाली में भी अप क्रं . 96/18 धारा 379 भादवि व थाना बोड़ा जिला राजगढ़ में 316/18 धारा 294,323,506,34 का अपराध पंजीबद्ध है
ये रहे पुलिस टीम में शामिल..
राजगढ़ से छिन्दवाड़ा आकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी कुण्डीपुरा निरीक्षक राकेश भारती चौकी प्रभारी धरमटेकड़ी उप निरीक्षक एकता सोनी ,उप निरीक्षक नारायण बघेल , प्रधान आरक्षक रंजीत बमेल , आरक्षक शिव जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही