छिन्दवाड़ाराजनीति

छिन्दवाड़ा को ढाई हजार करोड़ की सौगातें

बिछुआ के पेसा सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन -संवाद

Metro City Media

पेसा एक्ट में आदिवासी ग्राम पंचायतो को मिले अधिकारो पर की बात.

मुकुन्द सोनी छिन्दवाड़ा-मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने छिन्दवाड़ा को करीब ढाई हजार करोड़ के कार्यो से नवाजा है इसमें पेंच माइक्रो इरिगेशन के लिए 858 करोड़ छिन्दवाड़ा मेडिकल कालेज के लिए 768 करोड़ के साथ ही बिछुआ पेसा सम्मेलन में जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 721 करोड़ के 281 निर्माण कार्यो की सामूहिक आधारशिला रखने के साथ ही 278 करोड़ के 54 निर्माण कार्यो का  लोकापर्ण किया है छिन्दवाड़ा के विकास के साथ ही मुख्यमंत्री ने पेसा एक्ट में आदिवासी पंचायतो को मिले नए अधिकारो को लेकर जन सभा मे एक-एक प्रावधान का जमकर बखान किया  है ताकि जनजातिय वर्ग का बेहतर उन्ननयन हो सके शुक्रवार को छिन्दवाड़ा के बिछुआ पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत जन मानस ने किया और ख़ुशी में मुख्यमंत्री यहां  सभा स्थल मार्ग पर शैला नृत्य दल के साथ  नृत्य करते भी नजर आए विकास कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अपनी चिर-परिचित शैली में जनता से मुखातिब हुए और हाथ मे माइक लेकर पूरे मंच में घूम-घूम कर पेसा एक्ट के अधिकार बताते रहे इस दौरान  दो लापरवाह अधिकारियो को निलंबित करने  के आदेश भी उन्होंने मंच से दिए हैं

सरकार भोपाल से नही चौपाल से चलेगी…

पेसा एक्ट के प्रावधानों को लेकर उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के 89 ब्लॉकों की ग्राम पंचायतो में लागू  है  पेसा एक्ट शहरों में प्रभावी नही होगा और इसका ओबीसी और सामान्य वर्ग पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा   सम्मेलन में पेसा एक्ट के प्रावधानों में पंचायतो को मिले अधिकारो पर उन्होंने जनमानस से खुली बात की और सवाल भी किए  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पेसा एक्ट लागू होने से गांवो के जल, जंगल और जमीन से जुड़े फैसले अब भोपाल से नहीं गांव की चौपाल से किए जाएंगे सरकार भोपाल से नही गांव की चौपाल से चलेगी   गांव में ढंग से आंगनवाड़ी चले, पोषण आहार आए, आश्रम शाला और छात्रावास में व्यवस्था ठीक से चले यह भी जिम्मेदारी ग्राम सभा की होगी। पेसा एक्ट में महिलाओं के सशक्तिकरण का अधिकार दिया गया है। प्रत्येक ग्राम सभा में एक तिहाई बहनों का प्रतिनिधित्व होगा  अनुसूचित क्षेत्र में अब कोई शराब की दुकान ग्राम सभा की अनुमति के बिना नहीं खोली जाएगी।यदि किसी स्कूल, धर्मशाला, अस्पताल के आसपास दुकान हो, तो उसे वहां से हटाने की अनुशंसा ग्राम सभा सरकार को भेज सकेगी पेसा एक्ट में तय किया गया है कि अगर कोई व्यक्ति किसी को काम के लिए बाहर ले जाएगा, तो पहले इसकी सूचना ग्राम सभा को देनी होगी, ताकि बाहर जाने वाले हमारे भाई-बहन किसी मुसीबत में फंसें, तो उनकी मदद की जा सके जंगल में होने वाली वनोपज महुआ, महुए का फूल, करंज का बीज, आचार की गुठली, हर्रा, बहेड़ा, आंवला तेंदू पत्ता आदि के संग्रहण और बेचने का अधिकार ग्राम सभा के पास होगा। तेंदूपत्ता को तोड़ने और बेचने का काम भी ग्राम सभा करेगी पेसा एक्ट में गांव में जितने भी तालाब है उसके प्रबंधन का अधिकार ग्राम सभा को होगा। तालाब में मछली पालन और सिंघाड़ा उगाने और उसे बेचने का अधिकार भी ग्राम सभा के पास होगा ग्राम सभा 100 एकड़ तक के तालाबो का फैसला ग्रामसभा में ही ले सकेगी उन्होंने कहा कि यदि छल, कपट से कोई धर्मांतरण करके जमीन ले लेता है, तो उस जमीन को वापस करवाने का अधिकार ग्राम सभा के पास होगा। अनुसूचित क्षेत्र में रेत, मिट्टी, गिट्टी, पत्थर की खदानों पर पहला हक जनजातीय सोसाइटी का होगा   पेसा एक्ट में अब हर साल पटवारी और बीट गार्ड को गांव का नक्शा, खसरे की नकल और बी-1 की कॉपी ग्राम सभा में रखनी पड़ेगी। ताकि किसी की जमीन किसी के नाम हो, तो तत्काल पता चल जाए। किसी प्रोजेक्ट के लिए जमीन ग्रामसभा की अनुमति के बिना नहीं ली जाएगी  पेसा एक्ट किसी के विरुद्ध नहीं है, इससे जनजातीय समाज के हमारे भाई-बहन सशक्त होंगे सामाजिक समरसता के साथ यह एक्ट 89 जनजातीय बाहुल्य ब्लॉकों में लागू होगा, शहरों में लागू नहीं होगा छिन्दवाड़ा जिले के चार ब्लाक की 278 ग्राम पंचायते पेसा के दायरे में है

सी एम एच ओ और सी एम ओ सस्पेंड.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिछुआ के मंच से सी एम एच ओ डॉक्टर गिरीश चौरसिया को दूसरी बार सस्पेंड किया है इसके अलावा बिछुआ नगर परिषद के सी एम ओ चंद्रकिशोर भवरे को नदारद रहने पर सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं

ये रहे उपस्थित.

सम्मेलन में छिन्दवाड़ा सहित आसपास के जिलों के जनजातीय वर्ग के साथ ही भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक साहू पूर्व मंत्री चौधरी चन्द्रभान, नाना मोहोड़ पूर्व विधायक रमेश दुबे,नत्थन शाह,तारा चंद बावरिया, मारोत राव खवसे सहित पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र परमार रमेश पोफली उत्तम ठाकुर आशीष ठाकुर संतोष जैन जिला संगठन प्रभारी संतोष पारिख शेष राव यादव ,कान्ता ठाकुर, दौलत सिंह ठाकुर  सहित जिले भर के पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता मौजूद थे

हितग्राहियों को हित लाभ का वितरण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले में 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक चले मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में जोड़े गए नए हितग्राहियों को हित लाभ का भी वितरण किया कलेक्टर शीतला पटले ने मंच पर ही मुख्यमंत्री को बताया कि अभियान में 5 लाख 30 हजार से ज्यादा आवेदन मिले थे जिनमे से अब तक करीब 4 लाख 85 हजार आवेदनों का जिला प्रशासन निराकरण कर चुका है इस अवसर पर जबलपुर संभाग कमिश्नर बी चंद्रशेखर,आई जी उमेश जोंगा , एस पी विवेक अग्रवाल,जिला पंचायत सी ई ओ हरेंद्र नारायण ए डी एम ओ पी सनोडिया एस डी एम अतुल सिंह श्रेयांस कुमुट सहित जिले के अन्य प्रशासनिक और विभाग प्रमुख अधिकारी मौजूद थे मुख्यमंत्री करीब दो घंटे बिछुआ सम्मेलन में रहे इस दौरान उन्होंने जन आवेदन भी लिए

 


Metro City Media

Metro City Media

Chhindwara MP State Digital News Channel & Advertiser Editor-Mukund Soni Contact-9424637011

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker