छिन्दवाड़ा में लोहा कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर छापा
जबलपुर से छिन्दवाड़ा आया 40 अधिकारियों का दल
फर्मो सहित हाउस और गोदाम में जांच-पड़ताल
मुकुन्द सोनी छिन्दवाड़ा-छिन्दवाड़ा शहर के सबसे बड़े लोहा कारोबारियों को स्टेट जी एस टी सहित आयकर विभाग ने निशाने पर लिया है शनिवार को सुबह जबलपुर से दोनों विभाग के 40 से ज्यादा अधिकारी छिन्दवाड़ा पहुंचे यहां उन्होंने आजाद चौक स्थित नेशनल स्टील सेल्स सहित उनसे जुड़ी चार फर्मो पर एक साथ छापा मारा अधिकारियों ने ना केवल प्रतिष्ठानों बल्कि प्रतिष्ठान के संचालकों के निवास पर भी दविश दी है विभाग प्रतिष्ठानों में मौजूद स्टॉक के साथ ही खरीदी-बिक्री के बिल बाउचर की पड़ताल कर रहा है यह जांच शाम तक जारी थी अधिकारियों ने प्रतिष्ठानों कर संचालक सहित परिवार जनों के घर और दुकान से बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था आयकर विभाग की टीम ने जांच स्थल पर स्थानीय पुलिस की ड्यूटी भी लगवा दी थी टीम ने प्रतिष्ठानों के साथ ही नेशनल स्टील फर्म के गोदामो पर भी रेड की है प्रतिष्ठानों से लोहा सहित मकान निर्माण और हार्ड वेयर साम्रगी सेल की जाती है
यहां चल रही जांच..
आयकर विभाग ने आजाद चौक स्थित नेशनल स्टील सेल्स सहित नेशनल स्टील, नेशनल स्टील ट्रेडर्स पुराना बैल बाजार स्थित स्टील यार्ड में जांच शुरू की है ये फर्म एक ही परिवार की है जिसके सदस्य फर्मो के संचालक है फर्म का गुलमोहर लान सहित प्रोपर्टी का भी बिजनेस बताया गया है फिलहाल जांच चल रही है जांच में आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर निरीक्षक स्तर तक के अधिकारी शामिल हैं विभाग की कार्रवाई से अन्य फर्मो में भी हड़कम्प मच गया है
इनका कहना है
मामला जी एस टी सहित आयकर का है फर्मो की जांच की जा रही है जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा टीम चार जगह पर एक साथ जांच कर रही है स्टॉक बिल बाउचर सहित खरीदी-बिक्री का रिकॉर्ड देखा जा रहा है