सौसर जनपद में समीक्षा : गांवो में गति नही पकड़ा विकास, सिविल अस्पताल सहित स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर्स की कमी
विधायक विजय चौरे के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने ली सौसर जनपद की समीक्षा बैठक
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
सौसर जनपद के गांवो में विकास कार्यो की मंथर गति पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने अफसरों की जमकर क्लास लगाई है । उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी, रोजगार गारंटी और 15 वे वित्त आयोग के कार्यो पर जब अफसरों से जवाब मांगा तो अफसर बगले झांकते नजर आए। दरअसल यहां के कार्यो को पिछले दो साल से स्वीकृति नही दी गई है। जिससे कार्य शुरू ही नही हो पाए हैं। इन कार्यो की लिस्ट भी काफी लंबी – चौड़ी है। पंचायतो में रोजगार गारंटी के भी कार्य नही हो रहे हैं। गांवो में पहुंव मार्ग के साथ ही स्वछता परिसर , स्वछता मार्ट , बगिया, कचरा निपटान हाट बाजार सहित अनेक कार्य किए जाने हैं। यहां बड़ी संख्या में कार्यो को अधूरा बताया गया। बैठक में उन्होंने कहा कि हर बीस ग्राम पंचायत पर एक कचरा कलेक्शन सेंटर बनाया जाए। इन सेंटर पर कचरा से खाद बनाई जाए। इसके लिए ग्रामीणों को प्रशिक्षित किया जाना चाहिए। ग्रामीण स्वछता के लिए 15 वे वित्त आयोग की राशि का उपयोग किया जाए। गांवो में रोजगार गारंटी के कार्य ना होने पर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की और आवश्यकता अनुसार गांवो में कार्य शुरू करने कहा है ताकि गांव के जॉब कार्डधारकों को गांव में ही मजदूरी मिल सके। उन्होंने अधूरे निर्माण कार्यो को पूरा करने के लिए मार्च तक कि डेडलाइन भी दी है। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने सौसर विधायक के साथ शुक्रवार को सौसर जनपद में यह समीक्षा बैठक ली।
बैठक में उन्होंने मुख्य रूप से ग्रामीण विकास, रोजगार गारंटी, महिला बाल विकास, वन स्वास्थ्य , जल जीवन मिशन, शिक्षा ,पी एम आवास, सुदूर सड़क, ग्रामीण स्वछता सहित अन्य कार्यो की समीक्षा की साथ ही शासन की योजनाओ के क्रियान्वयन की जानकारी भी ली ।
बैठक में अधिकारियों ने उन्हें सौसर जनपद क्षेत्र में चल रहे कार्यो की स्थिति से अवगत कराया। बैठक में मौजूद सदस्यो ने विभाग के अधिकारियों के गांवो में दौरा ना करने और पंचायत प्रतिनिधियो के प्रस्तावों पर कार्य ना करने की बात कही है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने शासन की योजनाओ से ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को लाभान्वित करने अधिकारियों को गांवो का दौरा करने कहा है। योजनाओ की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाने शिविर लगाने की बात भी कही।
बैठक में जनपद अध्यक्ष, सहित जनपद के सदस्य , जिला पंचायत सदस्य ,जनपद सी ई ओ सहित स्वास्थ्य, वन , महिला बाल विकास , आर ई एस , पी एच ई और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ने अधिकारियों को बेहतर तालमेल के साथ गांवो के विकास के लिए बेहतर कार्य करने का पाठ भी पढ़ाया है।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में यह बात सामने आई कि सिविल अस्पताल में ही चिकित्सको की कमी है। यहां महिला चिकित्सक के साथ ही विशेषज्ञ के 6 पद खाली पड़े हैं। इतना ही नही मोहगांव और खैरीतेगांव में भी डॉक्टर नही है। इस पर उन्होंने सी एम एच ओ से बात करने के साथ ही शासन स्तर पर पत्र लिखने कहा है।