परासिया के सेमरताल और मंडला – मंडली गांव में बनेगी करोड़ो की लागत से सड़क, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने किया भूमिपूजन
लगातार ग्रामीण अंचलों के दौरे पर है अध्यक्ष, ग्रामीणों ने किया अभिनदंन

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने परासिया के सुदूर गांवो को सड़को की सौगात दी है। सेमरताल और मंडला – मंडली गांव में ये सड़क 1 करोड़ 12 लाख की लागत से बनेगी।
राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त जिला पंचायत के अध्यक्ष संजय पुन्हार ने नए वर्ष पर मंगलवार को जनपद परासिया के ग्राम सेमरताल और मंडला – मंडली में करीब 1 करोड़ 20 लाख की लागत से बनने वाली मुख्य सड़क की आधारशिला रखी है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने हमेशा ही ग्रामीण विकास और ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण पर जोर दिया है। ग्रामीणो ने विधानसभा चुनाव से पहले उनके समक्ष सड़क निर्माण की मांग रखी थी।
क्षेत्र के ग्रामीणों की मांग पर ग्रामीण विकास विभाग ने सेमरताल और मंडला- मंडली के सड़क का निर्माण स्वीकृत किया है। यह कांग्रेस के रहते ही संभव है कि परासिया के इन सुदूर गांवो में अब सड़क बनेगी। इस अवसर पर उन्होंने सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन भी किया। सड़क बनने से ग्रामीणों का आवागमन आसान होगा। बरसात के दिनों में होने वाली समस्या से भी ग्रामीणों को मुक्ति मिलेगी।
उन्होंने बताया कि सेमरताल से स्कूल ढाना ,मेन रोड होते हुए दमुआ टोला तक करीब दो किलोमीटर सड़क का निर्माण 68 लाख की लागत से होगा। इसी तरह मंडला से मंडली तक दो किलोमीटर सड़क का निर्माण भी करीब 58 लाख की लागत से किया जाएगा। ग्रामीणों ने सड़क की सौगात मिलने पर हर्ष व्यक्त किया। ग्रामीणों ने ढोलबाजो के साथ ही फूलमाला से जिला पंचायत अध्यक्ष का स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच और ग्रामीण जन उपस्थित थे।