श्री बड़ी माता के नए मंदिर का बना गर्भ – गृह, अयोध्या के आर्किटेक्ट सोमपुरा पहुंचे छिन्दवाड़ा
मन्दिर के निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण, गति देने आगे की कार्य योजना पर की चर्चा
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
नगर के श्री बड़ी माता मंदिर के नव – निर्माण का कार्य अब गति पकड़ने लगा है। करीब 12 करोड़ की लागत से बन रहे इस मंदिर में सबसे पहले गर्भ गृह का निर्माण किया जा रहा है। मन्दिर के आर्किटेक्ट भारत की श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में बनकर तैयार श्री राम मंदिर के आर्किटेक्ट सोमपुरा बंधु है। मंगलवार को सोमपुरा एसोसिएट के सदस्य धीरेन्द्र सोमपुरा बुधवार को छिन्दवाड़ा पहुंचे हैं। उन्होंने मन्दिर निर्माण के चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया। सोमपुरा बंधु का श्री बड़ी माता मंदिर समीति के सदस्यों ने स्वागत किया।
मंदिर का निर्माण राजस्थान के बंसी पहाड़पुर के पिंक स्टोन को तराश कर किया जा रहा है। इन्ही पत्थरो से अयोध्या के श्री राम मन्दिर का भी निर्माण हुआ है। मन्दिर समीति के सदस्यों के साथ धीरेंद्र सोमपुरा ने श्री बड़ी माता मंदिर प्रोजेक्ट में डिजाइन , मुख्य गर्भगृह द्वार सहित अन्य कार्यों की विस्तृत चर्चा की। पत्थरो को तराशने के बाद ही ट्रांसपोर्ट से छिन्दवाड़ा लाया जा रहा है। बिना सीमेंट वर्क के इन तराशे पत्थरो से ही मन्दिर का निर्माण तय ड्राइंग – डिजाइन पर होगा।
श्री बड़ी माता मन्दिर निर्माण के लिए मन्दिर समीति मिशन स्कूल की भूमि खरीदने के बाद पुराने मन्दिर को डिस्ट्रॉय कर चुकी है। नए मन्दिर के लिए फाउंडेशन तैयार करने के बाद अब नए मन्दिर का निर्माण शुरू हो चुका है। यहां सबसे पहले गर्भ – गृह तैयार किया गया है। अब मन्दिर के अन्य निर्माण को गति देने आर्किटेक्ट गाइड लाइन देने यहां पहुंचे हैं।