पातालकोट के दर्जन भर गांवो में बनेगी सड़के, पी एम जंन मन अभियान में भेजे गए प्रस्ताव
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने ली तामिया जनपद की बैठक
♦ छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
तामिया के पातालकोट के दर्जन भर गांवो में सड़के बनेगी। इसके प्रस्ताव पी एम जंन मन अभियान में भेजे गए हैं। ये सड़के पातालकोट के घटलिंगा, खापाखुर्द, खुर्सीपार, मेडलढाना, घटलिंगा, चाखला, कपूरनाला सहित अन्य गांवो में बनेगी। जिला पंचायत के अध्यक्ष संजय पुन्हार ने मंगलवार को जनपद तामिया में समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने ग्रामीण विकास, महिला बाल विकास ,कृषि, वन , आदिवासी विकास, खाद्य आपुर्ति, विद्युत वितरण, स्वछता अभियान सहित निर्माण कार्यो पर फोकस किया। उन्होंने इन सड़कों के साथ ही मनरेगा में मकराढाना से डोबरी और गुड़ीछतरी सड़क बनाने के प्रस्ताव भी अधिकारियो को दिए हैं।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने कहा कि शासन ने आदिवासी उत्थान को सर्वोच्च प्राथिमकता में रखा है। अधिकारी स्वयं आदिवासी गांवो का दौरा करे। ग्रामीणों से संवाद करे और शासन की योजनाओ का ज्यादा से ज्यादा लाभ ग्रामीणों को दिलाए ताकि ग्रामीणों के जीवन का उन्नयन हो सके। गांवो में अधोसरंचना विकास के कार्यो पर भी बल देते हुए उन्होंने कहा कि हर गांव में सुदूर सड़क का कार्य होना चाहिए ताकि ग्रामीणों का मुख्य सड़क तक आवागमन आसान रहे। बरसात के दिनों में आवागमन में समस्या ना रहे। बैठक में उन्होंने विभागवार संचालित योजनाओं की जानकारी ली और अधिकारियों के साथ पैदल पातालकोट दौरे की बात भी कही।
बैठक में जनपद अध्यक्ष तुलसा परतेती
जिला पंचायत सदस्य नवीन मरकाम सहित अन्य सदस्यों ने भी ताँमिया क्षेत्र में अधिकारियों के दौरा ना करने और ग्रामीणों की समस्या का समाधान ना करने की शिकायत की जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही सामने आई तो कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा साथ ही कलेक्टर और जिला पंचायत सी ई ओ के समक्ष भी शिकायत की जाएगी।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ने ताँमिया जनपद के गांवो में राशन वितरण, आंगनवाड़ी और स्कूल संचालन की भी समीक्षा की। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि राशन का पर्याप्त कोटा नही मिल पा रहा है। आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार दिया जा रहा है। स्कूलों में माध्यंह भोज, छात्रवृत्ति, साइकिल , गणवेश वितरण की भी उन्होंने समीक्षा की है।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने गांवो में स्वछता अभियान के संचालन में लापरवाही पर नाराजी जाहिर की। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों के लिए कचरा पेटी खरीदी गई है। कुछ पंचायतो को कचरा वाहन भी उपलब्ध कराए गए हैं लेकिन उनका उपयोग नही हो रहा है। प्रभारी अधिकारी स्वछता पर ध्यान दे और गांवो में जागरूकता अभियान चलाने की योजना का क्रियान्वयन करे । बैठक में सभी विभागों के ब्लाक अधिकारी सहित जनपद सी ई ओ , उपयंत्री ,सहित पंचायत इंस्पेक्टर उपस्थित थे।