आर टी ओ का ताबड़तोड़ एक्शन : छिंदवाड़ा सिटी और रिंग रोड पर चैकिंग, वाहन चालकों और संचालको में मचा हड़कंप
3 वाहनों पर 44 हजार 500 का जुर्माना, 2 यात्री बसों का परमिट रद्द, 6 स्कूल वाहन किए जब्त
♦छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश-
सड़क सुरक्षा और यातायात नियमो को लेकर आर टी ओ ताबड़तोड़ एक्शन में है। आज आर टी ओ दस्ता ने छिंदवाड़ा सिटी सहित रिंग रोड में चैकिंग कर वाहनों के चालको और संचालको की जमकर खबर ली है। चैकिंग के दौरान नियमो का उलंघन पाए जाने पर तीन वाहनों से 44 हजार 500 रुपया का जुर्माना किया गया हैं।। इतना ही नही दो यात्री बसों के परमिट और फिटनेस रद्द करने के साथ ही 6 स्कूल वाहन भी जब्त किए गए है। इनमे एक स्कूल वाहन तो गैस किट से चलता पाया गया हैं।
आर टी ओ मनोज तिहनगुरिया ने बताया कि हाल ही में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिले में सुरक्षित यातायात को लेकर निर्देश दिए थे। जिस पर परिवहन विभाग ने आज छिंदवाड़ा शहर और रिंग रोड पर वाहनों की जांच की है। जांच में परिवहन जांच दल ने सवारी और स्कूल बसों की जाँच कर वाहनों के परमिट, फिटनेस, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र एवं वैध लाइसेंस देखे। वाहनों में सुरक्षा उपकरण अग्नि शमन यंत्र, फर्स्ट एड बॉक्स, आपातकालीन द्वार की भी जांच की हैं । जिन वाहनों में कमियां पाई गई ऐसे वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई है।
जांच दल ने मोटरयान अधिनियम का उल्लंघन करने वाले 3 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर 44 हजार 500 रूपये का जुर्माना वसूल किया। इसके साथ ही दो यात्री बस क्रमांक एमपी -28 पी 0213 एव एमपी 28 -0पी 0227 को अनफिट पाये जाने पर जप्त किया गया। दोनो बसों का फिटनेस प्रमाण-पत्र तत्काल निरस्त कर दिया गया है।
जांच दल ने स्कूल वाहनों की भी जांच की है। इसमें कुल 47 वाहनों की चेकिंग में 6 वाहन जप्त कर लिए गए हैं। इनमे वाहन कमांक एमएच -40 बीजे 0090, एमपी – 28 टीए 1421, एमपी – 21 टीए 0492, एमपी -28 टीए 0618, एमपी- 28 जेड डी 3797, एमपी -19 टी 3291 शामिल हैं। एक वाहन एमएच- 40 बीजे 0090 एल.पी.जी. गैस किट से चलता पाया गया जिसे भी जब्त कर परमिट निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।