छिंदवाड़ा ट्राइबल के बड़े घोटाले में बड़ा एक्शन, दो बी ई ओ सहित 16 के खिलाफ एफ आई आर, दो बाबू सस्पेंड
1 करोड़ 32 लाख से ज्यादा राशि का गबन, बाबू ने स्वयं रिश्तेदारों और दोस्तों को कराई ऐश
![](https://metrocitymedia.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG_20240802_132635.jpg)
♦छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश –
शिक्षा के लिए छिंदवाड़ा में एजुकेशन के बाद दूसरे बड़े विभाग ट्राइबल के जुन्नारदेव ब्लाक में हुए बड़े वित्तीय घोटाले में जिला प्रशासन ने जांच रिपोर्ट आने के बाद बड़ा एक्शन लिया है। जुन्नारदेव पुलिस ने घोटाले में जुन्नारदेव के दो पूर्व बी ई ओ सहित 16 लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है। इस मामले में ही कलेक्टर शीलेन्द्र ने दो बाबुओ तौसीफ खान और जगमोहन ईवनाती को सस्पेंड कर दो पूर्व बी ई ओ एम आई खान और आनंद राव लोखंडे के निलंबन का प्रस्ताव शासन को भेजा है।
यह घोटाला लाख – दो लाख का नहीं बल्कि 1 करोड़ 32 लाख से ज्यादा का है। इस घोटाले में बी ई ओ के बाबुओ ने मृत शिक्षको के कम्पनशेषन की राशि फर्जी खातों में ट्रांसफर कर खुद तो मौज की साथ ही परिवार से लेकर दोस्तो तक को मौज कराई हैं। जबलपुर वित्त विभाग की टीम ने आडिट में यह घोटाला पकड़ा था और दो माह पहले जुनारदेव आकर भी जांच की थी। बी ई ओ की आई डी और लॉगिन पास वर्ड का उपयोग कर घोटाले को अंजाम दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ जुुुन्नारदेव पुलिस ने अपराध क्रमांक 379/24 धारा 420,406,409,120 बी,467,468,471 सहित 74 आई टी एक्ट दर्ज किया है।
वित्त विभाग ने जांच के बाद शासन को यह रिपोर्ट दी थी। शासन ने एक्शन के लिए कल ही यह रिपोर्ट कलेक्टर शीलेन्द्र सिह को भेजी। जिस पर कलेक्टर ने ट्राइबल के सहायक आयुक्त सत्येंद्र मरकाम को तत्काल ही एफ आई आर करने के आदेश दिए। सहायक आयुक्त ने जुन्नारदेव थाना में घोटालेबाजो के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई जिस पर जुनारदेव पुलिस ने यह मामला बनाया है। घोटाले को लंबे समय से अंजाम दिया जा रहा था विभाग तो इसे पकड़ नही पाया लेकिन जबलपुर वित्त विभाग की टीम में आडिट में घोटाला पकड़ लिया था।
ट्राइबल जुन्नारदेव ब्लाक के बाबू तौसीफ खान घोटाले का सूत्रधार है। उसने कोरोना के दौरान मृत शिक्षको अरविंद शर्मा, राजेन्द्र परिहार, गीता डेहरिया, पुरुषोत्तम विश्वकर्मा सहित अन्य शिक्षको के परिजनों को मिलने वाली राशि स्वयं, पत्नी और रिश्तेदारों से लेकर दोस्तो तक के खाते में डाली हैं। इसमे उसने स्वयं के खाते में 31 लाख, शोएब अहमद के खाते में 27 लाख,जिया अहमद खान को 25 लाख, फराद क़ुरैशी को 18 लाख 45 हजार, इमरान खान को 8 लाख 50 हजार, शबीना परवीन को 7 लाख 50 हजार, अजय अमरवंशी को 7 लाख,सोहेल खान को 4 लाख 10 हजार , साहिबा अंजुम को 65 हजार, इमित्याज़ खान को 60 हजार, विकास धुर्वे को 32 हजार और मुकुल साहू के खाते में 32 हजार रुपए ट्रांसफर किए थे। इस मामले में अब दो पूर्व बी ई ओ एम आई खान, आनंद राव लोखंडे सहित लेखापाल जगमोहन ईवनाती, लिपिक तौसीफ खान सहित फर्जी खातेदारों को आरोपी बनाया गया हैं।