झिलमिली स्कूल में छात्र के माथे का तिलक हटवाने पर मचा हंगामा
हिन्दू सेना ने किया घेराव, सड़क पर किया चक्काजाम

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा जिले की चौरई तहसील के झिलमिली में एक निजी स्कूल के टीचर के अजब फरमान से हंगामा मच गया। ग्रामीणों सहित हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने स्कूल का घेराव करने के बाद छिन्दवाड़ा- सिवनी मार्ग पर यातायात जाम कर दिया। खबर पर एस डी एम और टी आई मौके पर पहुंचे और स्थिति नियंत्रण में की।
जानकारी के अनुसार झिलमिली के डी पी मिश्रा स्कूल का यह मामला है। यहां एक मुस्लिम टीचर ने हिदू छात्र के माथे पर तिलक देखकर आपत्ति की और तिलक ना लगाने का फरमान दे दिया। दरअसल बात यही समाप्त नही हुई थी छात्र के हाथ मे” जय श्री राम ” का गुदना भी था।
टीचर ने उसे भी हटाने के लिए कहा तब इस छात्र ने अपने परिजनों को बताया कि टीचर तिलक लगाने से मना करती हैं और गुदना भी हटाने कहा है। यजी छात्र ब्लेड से अपने हाथ के गुदने को हटाने की कोशिश कर रहा था तब परिजन रोष में आ गए और फिर शिकायत करने स्कूल पहुँच गए। इस दौरान वहां ग्रामीण भी एकत्र हो गए और खबर पर हिन्दू सेना के पदाधिकारी भी आ गए।
हिन्दू सेना ने यहां प्रबंधन का घेराव किया और फिर सड़क पर चक्काजाम कर दिया।हंगामे को खबर पर एस डी एम और टी आई भी मौके पर पहुँचे जहां हिन्दू सेना ने लिखित आपत्ति दर्ज कराई और टीचर को स्कूल से हटाने की मांग रखी है।
राष्ट्रीय हिन्दू सेना के यमन साहू ने बताया कि एस डी एम और टी आई को ज्ञापन में ऐसा आदेश देने वाले टीचर को हटाने की मांग रखी गई है। आस्था से खिलवाड़ का यह मामला है। यदि टीचर को हटाया नही गया तो हिन्दू सेना फिर आंदोलन करेगा।