खुले में मांस की बिक्री प्रतिबन्धित : सिवनी मार्ग पर 30 से ज्यादा दुकानों पर चला बुलडोजर
एस डी एम और पुलिस की मौजूदगी में निगम अमले ने की कार्रवाई
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
खुले में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध के राज्य शासन के आदेश के बाद छिन्दवाड़ा सिटी में नगर निगम प्रशासन एक्शन में है। नगर निगम ने नगर के मटन मार्केट में सड़क पर लगने वाली मांस – मटन की सभी दुकाने हटवा दी है वही निर्धारित स्थल पर परदे लगाकर ही दुकान चलाने की व्यवस्था बनाई है। पुलिस टीम रोज मार्केट में गश्त भी कर रही है कि कही कोई दुकानदार सड़क पर तो नही।
लगातार जारी कार्रवाई के दौरान नगर निगम ने नगर के सिवनी मार्ग पर चौहारी नाला के समीप विकसित मांस – मटन के अवैध बाजार पर बुलडोजर चलवा दिया है। इस कार्रवाई में 30 से ज्यादा दुकानों को हटा दिया गया है। स्थल पर दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई भी की गई है। यहां के दुकानदारों को स्वयं ही दुकाने हटा लेने के लिए कहा गया था लेकिन कोई भी दुकानदार दुकान हटाने को तैयार नही हुआ।
ऐसे में शनिवार की शाम नगर निगम अमला एस डी एम सुधीर जैन के साथ यहां पहुंचा और एक के बाद एक सभी दुकाने हटवा दी। यहां दुकानों के लिए किए गए निर्माण तोड़ दिए गए हैं। कार्रवाई के दौरान जोन प्रभारी ब्रजेश पांडेय मुकेश चोखे, कुंडी पूरा पुलिस सहित निगम अमला मौजूद था। यहाँ लंबे समय से अवैध मांस मार्केट विकसित हो गया है। निगम कमिश्नर राहुल सिंह ने बताया कि मांस विक्रेता को नगर निगम से पंजीयन भी कराना होगा बिना पंजीयन के विक्रेता को भी अवैध माना जाएगा।