छिन्दवाड़ा एस डी एम के रीडर की बहू ने घर मे लगा ली फांसी ..?
पति ने बिना सूचना दिए फंदे से उतारा और निजी अस्पताल में कराया भर्ती ..?

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा एस डी कार्यालय में पदस्थ रीडर आशाराम वर्मा की बहू कल्पना वर्मा ने बुधवार की शाम अपने मोती नगर स्थित घर मे फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है घटना के बाद देहात थाना पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर कल्पना ने कौन सी परिस्थितियों में प्राणघातक कदम उठा लिया फिलहाल कल्पना का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में है बड़ी बात यह है कि कल्पना के पति रीतेश वर्मा ने कल्पना के फांसी लगाने के बाद बिना पुलिस को खबर किए कल्पना को फंदे से उतारकर समीप ही एक निजी विवांता अस्पताल में ले जा लिया था और यह अस्पताल भी बिना पुलिस को सूचना दिए उपचार के लिए तैयार हो गया था और उसे भर्ती कर उपचार भी कर रहा था जबकि वह मृत हो चुकी थी अस्पताल सरकारी हो या निजी सस्पेक्ट होने पर पहले पुलिस को खबर देना होता है लेकिन यहां तो पुलिस को खबर तब मिली जब कल्पना के मायके से आए रिश्तेदार अस्पताल में मृत कल्पना को देखने के बाद देहात थाना पहुंचे थे पुलिस ने रात करीब 10 बजे विवांता अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है इसके बाद पुलिस घटना स्थल भी पहुंची और जांच के लिए कल्पना का कमरा सील कर दिया है
बाबू आशाराम वर्मा ने पिछले साल ही 17 अप्रैल को अपने बेटे रीतेश वर्मा का विवाह चौरई के नवेगांव निवासी वर्मा परिवार की बेटी कल्पना से की थी विवाह सामाजिक रीति रिवाज से किया था विवाह को दो दिन पहले ही एक साल हुए थे और कल्पना को यह दिन देखने पड़े है परिजनों में कल्पना के मामा अशोक वर्मा और राकेश वर्मा ने आरोप लगाए है कि रीतेश के पास कोई नॉकरी या व्यवसाय नही था वह रुपयों के साथ ही दहेज में मंहगे सामानों के लिए कल्पना को परेशान करता था कल्पना ने यह बात मायके में कई बार बताई थी और कुछ हद तक रीतेश की पसंद ना पसंद का भी मामला था
परिजनों का कहना है कि दोपहर तीन बजे ही मोबाइल पर कल्पना ने अपने मायके में बात की थी तब तक वह ठीक थी और शाम को ऐसा क्या हो गया कि उसने फांसी लगा ली परिजनों का आरोप यह भी है कि ऐसे मेटर में पुलिस को पहले खबर करना चाहिए रीतेश ने घटना स्थल के सबूत ही समाप्त कर दिए और सरकारी की जगह कल्पना को निजी अस्पताल लाया था परिजनों ने कहा कि यह हत्या का मामला है जिसकी गहन जांच होना चाहिए परिजन एस पी विनायक वर्मा से भी मिलने पहुंचे थे
कल्पना के परिजनों ने विवांता अस्पताल पहुँचकर भी हंगामा मचाया तब विवांता प्रबन्धन के भी हाथ – पांव फूल गए और पुलिस के आते ही व्यवस्थापक सहित डॉक्टर नदारद हो गए प्रबन्धन के कर्मी किसी तरह मामला सम्हालने की कोशिश करते यहां नजर आए देहात थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है थाना प्रभारी गनपत सिंह उइके का कहना है कि सूचना के बाद घटना स्थल का कमरा जांच के लिए सील कर दिया गया है शव पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है विवाह के एक साल में ही ऐसा मामला हुआ है तो दहेज हत्या का अपराध बनता है जांच के बाद अपराध कायम किया जाएगा