
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा शहर के जेल बगीचा और इमलीखेड़ा के बाद कोतवाली पुलिस ने अब शिवनगर कालोनी में एक युवक को प्रतिबंधित गांजा के साथ पकड़ा है युवक के पास से आधा किलो गांजा जब्त किया गया है जिसकी कीमत करीब आठ हजार रुपया बताई गई है पुलिस ने युवक के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट में अपराध दर्ज किया है गांजा पकड़ने की कोतवाली पुलिस की यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक शिवनगर कालोनी मे अपने घर के पास गांजा बेचने के लिए घूम रहा है पुलिस ने सूचना पर तत्काल अलर्ट हुई टी आई सुमेर सिंह जगेत ने तत्काल ही एक टीम गठित कर शिवनगर कालोनी क्षेत्र के लिए रवाना की टीम ने आखिरकार इस युवक को ढूंढ निकाला यहां आसिफ पिता जाफ़र अली 33 साल निवासी शिवनगर कालोनी को पकड़ा गया जिसके पास तलाशी पर 550 ग्राम गांजा पैकेट मिला गांजा की कीमत 8000 रूपये आंकी गई है आरोपी आसिफ के विरुद्ध अपराध क्रमांक 8/20 धारा 29 NDPS एक्ट दर्ज किया गया है रेड ते में
उप निरीक्षक टी डी धार्वे, उप निरीक्षक पचकोड़ी लाल उइके, प्रधान आरक्षक संतोष बघेल, शिवकरण पाण्डेय, आरक्षक युवराज रघुवंशी, विकाश बैस शामिल थे इसके पूर्व कोतवाली पुलिस ने जेल बगीचा में अमन यादव के पास से दो किलो और इमलीखेड़ा में हर्रई की एक महिला और युवक के पास से 14 किलो गांजा की खेप पकड़ी थी कोतवाली पुलिस की यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है