
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
आधात्मिक और जीवन प्रबंधन गुरू मानस प्रवक्ता पंडित विजय शंकर मेहता एक बार फिर छिन्दवाड़ा में होंगे छिन्दवाड़ा में अब तक एक शाम हनुमान के नाम ,एक शाम राम के नाम और एक शाम श्याम के नाम सहित भगवत प्रवचन कर चुके पंडित विजय शंकर मेहता अब एक शाम विष्णु के नाम कार्यक्रम में छिन्दवाड़ा आ रहे हैं
यह कार्यक्रम 18 मार्च को शाम 6 बजे शहर के पूजा शिवि लॉन में होगा कार्यक्रम का आयोजन छोटा बाजार निवासी सर्राफा व्यवसायी संतोष सोनी अरविंद सोनी ने अपने पिता स्वर्गीय विष्णु सोनी के तृतीय पुण्य स्मरण पर किया है उन्होने बताया कि पंडित विजय शंकर मेहता भगवान विष्णु पर विशेष प्रवचन करेंगे भगवान विष्णु इस सृष्टि के पालनहार है उनके अवतारों के साथ ही सृष्टि प्रबंधन पर आध्यात्मिक विवेचन हर किसी के जीवन को नई ऊर्जा और प्रेरणा देगा प्रवचन कार्यक्रम दो घंटे का रहेगा रात्रि 8 बजे महा आरती के साथ कार्यक्रम का समापन होगा उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील शहर के धर्म प्रेमियों से की है