
…महामहिम पर अभद्र टिप्पणी के विरोधतृणमूल कांग्रेस के नेता और सी एम ममता बनर्जी का पुतला जलाया ..
छिन्दवाड़ा-
देश की महामहिम राष्ट्रपति श द्रोपदी मुर्मू पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में रविवार की शाम भाजपा नेताओं नके फव्वारा चौक में पश्चिम बंगाल की सी एम ममता बनर्जी और टिप्पणी करने वाले उनकी सत्कार के मंत्री अखिल गिरी का पुतला दहन किया विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भाजपा की महिला नेत्रियां,जनजातीय समाज के नेता सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे पुतला दहन के बाद भाजपा नेताओं ने कोतवाली थाना पहुंचकर तृणमूल कांग्रेस के नेता अखिल गिरी पर एफ आई आर दर्ज करने का आवेदन थाना प्रभारी को दिया है
ये रहे मौजूद..
विरोध प्रदर्शन में भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक साहू महिला मोर्चा की जिला महामंत्री श्रीमती ललिता वर्मा श्रीमती मीना दुबे नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला महिला नेत्री भारतीय साहू राजेश बैस संदीप चौहान रिज़वान खान कुंदन मिगलानी जीत सिंह रघुवंशी पंकज पाटनी ओम चौरसिया अमर सिंह मरावी राहुल उइके सौरभ ठाकुर बलराम साहू भारत राकेश माइकल पहाड़ी तरुण किनरा अरुण गद्रे संदीप राउत अनुज मल्होत्रा बिट्टू मंडला नितिन मरकाम रवि मालवी मनीष ठाकरे पुरुषोत्तम शर्मा कृपाशंकर सूर्यवंशी अजहर खान सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे