चैत्र नवरात्र :छिन्दवाड़ा के छोटा बाजार में बनेगा श्री बड़ी माता का दिव्य लोक , निर्माण शुरू करने की तैयारी में समीति
सरकार नही बनाएंगे माता के भक्त ,12 करोड़ से ज्यादा का है प्रोजेक्ट

मुकुन्द सोनी छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा के छोटा बाजार में श्री बड़ी माता का दिव्य लोक बनेगा इसे सरकार नही माता के भक्त बनाएंगे माता का ही यह प्रताप है कि निर्माण के लिए धन की कमी नही होगी समीति दान दाताओं से धन संग्रहण में जुटी है जल्द ही निर्माण का भी श्री गणेश होगा
माता के दिव्य लोक का नक्शा अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर के आर्किटेक्ट सी बी सोमपुरा बना चुके हैं औऱ मन्दिर का विजिट भी कर चुके हैं करीब 12 करोड़ की लागत से यह दिव्य लोक तैयार होगा
दिव्य लोक विस्तार के लिए समीति मन्दिर से लगी मिशन स्कूल की जमीन खरीद चुकी है जिसमे करीब डेढ़ करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके है निर्माण लगभग 4500 वर्गफुट क्षेत्र में प्रस्तावित है इस दिव्य लोक को बनाने में राजस्थान के बंसी पहाड़ पुर के रेड स्टोन का उपयोग किया जाएगा। मंदिर में 35 स्तंभ होंगे ठोस शिलाओ के साथ नागरशैली स्वरूप में मन्दिर का शिखर 51 फुट ऊँचा होगा मन्दिर के वर्तमान मूल स्वरूप को यथावत रखते हुए यह नव निर्माण किया जाएगा निर्माण में 2 से 3 वर्ष का समय लगेगा इस तरह का यह पहला मन्दिर शहर में बनेगा जिसके लिए समीति अब निर्माण कार्य शुरू कराने की तैयारी में है
श्री बड़ी माता का यह मंदिर छिन्दवाड़ा शहर का साक्षी है देवगढ़ रियासत के दौरान सन 1600 के आसपास से यह शहर बसना शुरू हुआ था ऐसा माना जाए तो इस शहर को करीब 500 साल का समय हो चुका और श्री बड़ी माता का मंदिर भी उतना ही पुराना हैं रघुवंशी पूरा छिन्दवाड़ा शहर का पहला मोहल्ला है जो वर्तमान में छोटा बाजार ही है जहाँ श्री बड़ी माता का यह मंदिर स्थित है सदियों से यहां श्री बड़ी माता की पूजा हो रही है माता पहले यहां प्राकृतिक श्वेत पाषाण रूप में विरंजित थी लोगों ने अपनी आस्था से यहां पहले मड़िया फिर मन्दिर बनाया मंदिर की श्री बड़ी माता की मूर्ति में गजब का तेज है इस मूर्ति को भी छोटा बाजार क्षेत्र में रहने वाले सुनारों ने अपनी स्वर्णकला से तैयार किया था और अब आज के सुविधा और तकनीक वाले दौर में मन्दिर का वृहद विस्तार दिव्य लोक की तर्ज पर करने की योजना है कहते है कि 1920 में प्लेग रोग की महामारी में शहर के सैकड़ो लोग उस समय कालकवलित हो गए गए तब श्री बड़ी माता से प्रार्थना के बाद ही महामारी रुकी थी उस दौरान ना डॉक्टर थे ना ही दवाइयां था तो सिर्फ श्री बड़ी माता पर विस्वास और आस्था जो आज भी चली आ रही है श्री बड़ी माता नगर देवी है नगर शक्ति पीठ के रूप में मन्दिर की मान्यता है श्री बड़ी माता का ही यह प्रताप है कि छोटा बाजार क्षेत्र ना केवल शहर बल्कि जिले की धर्मिक आस्था और चेतना का केंद्र बिंदु है यहां के उत्सव ना केवल छिन्दवाड़ा जिले बल्कि देश – प्रदेश तक अपनी ख्याति रखते हैं मन्दिर के मुख्य उत्सव में शारदीय नवरात्र ,चैत्र नवरात्र ,गणेश उत्सव ,भुजलिया उत्सव ,तीजा उत्सव ,गणेश और दुर्गा उत्सव पर होने वाला दंगल भला किसे याद नही रहता है
इन दिनों मन्दिर में चैत्र नवरात्र का पर्व मनाया जा रहा है प्रतिदिन माता का विविध रूपों में श्रंगार हो रहा है मन्दिर में श्रद्धालुओ ने 251 मनोकामना कलश रखे हैं जिनमे नवरात्र के 9 दिन अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित रहेगी समापन पर शोभयात्रा ,कन्याभोज और भंडारा भी होगा पंचमी पर सोमवार को मन्दिर में श्री बड़ी माता की महाआरती की गई जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु मन्दिर परिसर में उपस्थित थे