अमरवाड़ा में लगेगी आदिवासी नायक “मनमोहनशाह बट्टी” की प्रतिमा , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जनसभा में की घोषणा
गोंडवाना वोट बैंक को पाले में लाकर भाजपा ने दी कांग्रेस को कड़ी टक्कर
-Metro City News-
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा में गोंडवाना आंदोलन के जनक ” मनमोहन शाह बट्टी” का अमरवाड़ा में स्मारक बनेगा। यहां उनकी आदमकद प्रतिमा लगाई जाएगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को अमरवाड़ा के हर्रई में चुनावी सभा मे यह घोषणा की है। भाजपा ने यहां मनमोहनशाह की बेटी ” मोनिका बट्टी” को उम्मीदवार बनाया है। मुख्यमंत्री यहां मोनिका बट्टी के लिए चुनावी सभा लेने आए थे। सभा मे बड़ी संख्या में आमजन जुटे थे।
मनमोहनशाह बट्टी ने छिन्दवाड़ा जिले में “गोंडवाना आंदोलन खड़ा किया था। जिले की आबादी में करीब 39 प्रतिशत आबादी आदिवासियों की है। इस वित्त बैंक के बूते ही वे अमरवाड़ा के विधायक भी चुने गए थे। विधायक रहते उन्होंने यह आवाज भी उठाई थी कि आबादी के आधार पर छिन्दवाड़ा लोकसभा सीट को आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित किया जाना चाहिए। आदिवासी हितों के लिए वे पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा में शामिल होकर भाजपा के टिकट से छिन्दवाड़ा लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे। कोरोना काल मे अचानक उनकी मौत ही गई । अब पार्टी ने उनकी बेटी को पार्टी में शामिल कर अमरवाड़ा से विधायक के लिए मैदान में उतारा है। गोंडवाना वोट बैंक का गणित सही बैठा तो यहां मोनिका की लॉटरी लग सकती है।
जनसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं और मतदाताओं में जोश भरा और भाजपा प्रत्याशी को जिताने का संकल्प दिलाया I उन्होंने हर्रई के ग्रामीण अंचल रैयाराव, अहरवाडा में पेच शक्कर लिंक परियोजना का लाभ दिलाने और किसानों को सिंचाई सुविधा दिलाने का भी भरोसा दिया है।
सभा मे अमरवाड़ा विधानसभा प्रत्याशी मोनिका बट्टी, भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रियवर सिंह, पूर्व मंत्री चौधरी चन्द्रभान सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीताराम डेहरिया, जिला महामंत्री टीकाराम चन्द्रवंशी, भारिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दिनेश अंगारिया, जिला मंत्री मनोज नेमा, चुनाव प्रभारी नितिन तिवारी, मंडल अध्यक्ष सुमित गुप्ता, शैलेन्द्र पटेल, विनोद चन्द्रवंशी, सोनू सरसवार, राजेश डेहरिया, पवन बंजारा, संतोष यादव, शम्भू साहू, डॉ. पियंक शर्मा, रमेश अग्रवाल, दीपक पांडे, श्रीमती प्रीति तिवारी, नीलेश कंगाली, ओमप्रकाश चौकसे सहित हजारों की संख्या में आम नागरिकगण, भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।