
छिन्दवाड़ा – छिन्दवाड़ा जिले के कोयला अंचल परासिया और जुन्नारदेव में वेकोलि की बंद कोयला खदानों की सूची चालू कोयला खदानों से तीन गुना ज्यादा है वेकोलि के रिकार्ड में ये खदानें तो बंद हो गई है लेकिन कोल माफिया इन खदानों को अवैध उत्खनन कर अब भी चला रहा है कोयला अंचल में यह कारोबार इस लेबल तक है कि माफिया यदि एक – दूसरे के इलाके में हाथ डाल दे तो गैंगवार हो जाती है इस माफिया गिरी के चलते कोयला अंचल में कई गैंग कोयला के अवैध कारोबार को लेकर सक्रिय है जो पुलिस से बचने के लिए कोयला ट्रक डम्फर या अन्य लगेज वाहनों से नही बल्कि लग्ज़री कार और वेन से ढुलवा रहे हैं रावनवाड़ा थाना पुलिस ने कोयला परिवहन करते ऐसे ही वाहनों को पकड़ा है जिसमे एक कार और एक मारुति वेन से कोयला परिवहन हो रहा था
जानकारी के अनुसार रावनवाड़ा से परासिया मार्ग पर पुलिस ने गत रात्रि एक कार मारुति 800 नंबर MH31CM 5295 में भरकर ले जाया जा रहा लगभग 4 क्विंटल कोयला जप्त कर वाहन चालक दिलीप यादव पिता रमेश यादव उम्र 25 वर्ष निवासी कुंडालीखुर्द और मारुति वैन क्रमांक MP04BA6572 में भरा लगभग 3 क्विंटल कोयला जप्त कर चालक शिव राय पिता नैनसुख राय उम्र 39 वर्ष निवासी शिवपुरी के खिलाफ अपराध दर्ज कर वाहन भी जप्त कर लिए है थाना प्रभारी संजीव त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस को चकमा देने लगेज की जगह लग्ज़री वाहनों से कोयला का अवैध परिवहन हो रहा था कार्रवाई में उपनिरीक्षक मुकेश डोंगरे, एएसआई प्रमोद दीक्षित, आरक्षक ओम बघेल, आर मयंक रघुवंशी और आर सतेंद्र बघेल का योगदान रहा गौरतलब है कि अवैध कार्यो में पुलिस को चकमा देने लग्ज़री वाहनों के उपयोग का यह पहला मामला नहीं है पुलिस गौ वंश और रेत के परिवहन में भी ऐसे वाहनों को जप्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है