पहले छिन्दवाड़ा नगर पालिका में थे सफाई कर्मी अब पुलिस महकमे में हैं डी एस पी
वाल्मीकि वार्ड में रहने वाले अजय सनकत समाज के लिए बने प्रेरणा
मुकुन्द सोनी छिन्दवाड़ा – पहले वे छिन्दवाड़ा नगर पालिका में सफाई कर्मचारी थे अब पुलिस महकमे के डी एस पी है बात छिन्दवाड़ा शहर के ही वाल्मीकि वार्ड के निवासी अजय सनकत की है जो अब समाज का गौरव ही नही प्रेरणा भी है वर्ष 19 96 में नगर पालिका सफाई कर्मी रहते हुए उन्होंने एस आई की परीक्षा पास कर पुलिस महकमे में एंट्री ली थी इस दौरान मध्य प्रदेश के विविध जिलो के थानों में सेवाए दी और प्रमोशन पाकर थानेदार भी बने थे
पुलिस महकमे में टू स्टार फिर थ्री स्टार पाकर टी आई बनने वाले अजय सनकत गणतंत्र दिवस पर पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदेश में 124 थानेदारों की डी एस पी पद पर प्रमोशन की लिस्ट में शामिल हुए और अब उनके कंधों पर थ्री स्टार की जगह अशोक चक्र लग गया है डी एस पी अजय सनकत वर्तमान में सागर जिले के डी एस पी है और महिला सशक्तिकरण सेल में सागर जिले के महिला थाना के अफसर है
अजय सनकत वर्ष 1996 से पहले नगर पालिका में सफाई कर्मचारी बतौर काम करते थे इस दौरान उन्होंने अपनी शिक्षा जारी रखी सफाई कर्मी रहते हुए ही उन्होंने कालेज की प्राइवेट परीक्षा देकर ग्रेजुएशन किया औऱ फिर एस आई की परीक्षा दी थी जब परीक्षा का परिणाम आया तब वे शहर के एक क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे थे उन्हें वहां उनके पिता विजय सनकत ने जाकर बताया था कि बेटा अब तू पुलिस इंस्पेक्टर बन गया है खास बात यह है कि डी एस पी अजय सनकत के पिता विजय सनकत और भाई नीरज सनकत भी छिन्दवाड़ा नगर पालिका में सफाई कर्मचारी थे उनके पिता विजय सनकत ने भी सफाई कर्मी रहते हुए एल डी सी क्लर्क की परीक्षा पास की और बाबू बन गए थे बतौर लिपिक उन्होंने शहर के पी जी कालेज के अलावा अन्य विभागों में सर्विस की उनका प्रमोशन भी रजिस्टार पद पर हो गया था और सर्विस को 13 साल बाकी थे फिर भी उन्होंने वी आर एस ले लिया था इतना ही नही उनके दूसरे पुत्र नीरज सनकत ने भी नगर पालिका में सफाई कर्मी रहते हुए एल एल बी की पढ़ाई की और अब वे शहर में वकालत का पेशा करते हैं प्रमोशन के बाद डी एस पी अजय सनकत सोमवार को अपने गृह नगर छिन्दवाड़ा आए परिवार सहित वाल्मीकि समाज ने उनका अभिनंदन किया और खुशियां बांटी है