सर्दियों में धूप आपको रखे सेहतमंद और बनाए मजबूत, शरीर की कई समस्याएं हो जाती है दूर
सर्दी के बाद अच्छी नही लगेगी तो फिर गवांए ना सर्दियों के ये दिन
सर्दियों में धूप है फायदेमंद, ढेरों प्रॉब्लम्स हो जाएंगी दूर
♦ MetroCityMediaHelthNews-
हड्डियां मजबूत बनाएं…
सर्दियों में खिली हुई धूप हमें ठंड से बचाती है। यह विटामिन डी का प्राकृतिक स्त्रोत है। सर्दियों में धूप लेने से हमें अच्छी मात्रा में विटामिन डी मिलता है, जो हमारे मजबूत हड्डियों और हेल्दी इम्यून सिस्टम के लिए जरूरी है।
मूड बूस्टर है…..
मूड खराब हो, तो कुछ देर धूप में बैठ जाइए। जी हां, सर्दियों में मिलने वाली धूप सबसे अच्छी मूड बूस्टर कहलाती है। धूप में कुछ देर बैठने से सेरोटोनिन रिलीज होता है, जो एक मूड बूस्टिंग न्यूरोट्रांसमीटर है। ये हमारे खराब मूड में सुधार लाता है।
अच्छी नींद लाए…..
अच्छी धूप मानसिक तनाव को दूर कर रिलेक्स फील कराती है। इसलिए कहते हैं कि सर्दियों में धूप जरूर लेनी चाहिए। धूप सेकने से शरीर में मेलाटोनिन हार्मोन रिलीज होता है। इस हार्मोन के होने से बेहतर और सुकून भरी नींद आती है।
वजन घटाए….
सर्दियों की धूप आपका वजन घटा सकती है। कुछ देर धूप में बैठने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल घटने लगता है, जो वजन कम करने में अहम भूमिका निभाता है।
फंगल इंफेक्शन से बचाए…..
सर्दी के दिनों में देर तक नहाने या पानी में रहने से बॉडी बैक्टीरिया के संपर्क में आती है। जिससे फंगल इंफेक्शन बढ़ जाता है। इससे छुटकारा पाने के लिए कम से कम 20 मिनट धूप में जरूर बैठें। इससे बैक्टीरियल इंफेक्शन खत्म हो जाता है। सर्दियों की सुबह की धूप में सिर्फ 20-30 मिनट टहलना या बैठना बहुत फायदेमंद होता है। अगर आपके पास समय नहीं है, तो शाम को सूरज ढलने से आधे घंटे पहले की धूप में बैठकर भी अच्छा विटामिन डी लिया जा सकता है। कुल मिलाकर सूरज उगने के आधे घंटे बाद और सूरज डूबने के आधे घंटे पहले आपको अच्छी मात्रा में विटामिन डी मिल जाएगा।
धूप लेने का सही समय….
जानकारों की मानें तो सर्दियों में सुबह 8 से 11 बजे के बीच धूप में बैठना बहुत फायदेमंद होता है। इससे शरीर में भरपूर मात्रा में विटामिन डी की पूर्ति हो जाती है। हालांकि, नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के मुताबिक विटामिन डी पाने के लिए सुबह 11 से 2 बजे के बीच धूप सेंकना ज्यादा फायदेमंद माना गया है। ऑस्टियोपोरोसिस से जूझ रहे लोगों के लिए इस वक्त धूप सेंकना हड्डियों का बेहतरीन इलाज है।